बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले, भूख हड़ताल शुरू

0
230
- Advertisement -

राहुल यादव

कोसी की आस@चौसा,मधेपुरा

- Advertisement -

बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले जिला अध्यक्ष सुबोध कुमार पासवान की अध्यक्षता में मधेपुरा डीपीओ (स्थापना) के समक्ष शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत भूख हड़ताल शुरू किया गया। जिला अध्यक्ष श्री पासवान ने कहा कि शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं से बार-बार जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) मधेपुरा को अवगत करवाने के बावजूद आज तक समस्या यथावत है। इस संदर्भ में संघ के पत्रांक 43 दिनांक 27.09.2019 के द्वारा निम्न मांग पत्र कार्यालय को सौंपा गया था, परंतु इस दिशा में अब तक कोई ठोस पहल नहीं करने के कारण मजबूर होकर भूख हड़ताल पर बैठने को विवश हुए हैं।

जिला प्रवक्ता श्री अरविंद आनंद ने कहा कि प्राकृतिक आपदा को देखते हुए शिक्षा विभाग भी लापरवाही का शिकार हो रहा है। जिला महासचिव संजय जयसवाल ने कहा कि पदाधिकारी को पेट की भूख और पीठ की भूख में अंतर नहीं समझ में आता है। उन्होंने कहा कि डीपीओ कार्यालय अवैध उगाही का अड्डा बन कर रह गया है, जहाँ कुछ दलालों को बैठाकर विभिन्न पत्रों के माध्यम से आम शिक्षकों को भ्रमित करने का काम किया जा रहा है।

जिला मीडिया प्रभारी सत्य प्रकाश गुप्ता ने कहा कि हम भविष्य पर नहीं, वर्तमान में जीना चाहते हैं, समस्याओं का समाधान ऑन द स्पॉट हो, मधेपुरा जिला के शिक्षक-शिक्षिकाएं विभिन्न प्रकार की समस्या से ग्रसित है, वेतन अभाव के कारण शिक्षकों के बीच भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।

मुख्य मांगे——-

माह जून 2019 से सितंबर 2019 तक वेतन भुगतान अविलंब किया जाए।

  • एन आई ओ एस से प्रशिक्षित शिक्षकों का फिक्सेशन किया जाए।
  • ओ डी एल से प्रशिक्षित शिक्षकों का जल्द फिक्सेशन किया जाए।
  • शिक्षकों के स्नातक ग्रेड में प्रमोशन दिया जाए।
  • सीआरसीसी / प्रधानाध्यापक / शिक्षक के वेतन बंद एरियर भुगतान किया जाए।
  • शिक्षकों को बीएलओ कार्य से मुक्त किया जाए।
  • जिले के शिक्षकों का किसी कारण से बंद वेतन अभिलंब चालू किया जाए।
  • मनमाने तरीके से वेतन बंद करने वाले पदाधिकारी पर कार्रवाई किया जाए।
  • स्थापना कार्यालय को भ्रष्टाचार मुक्त बनाया जाए।

 

उपरोक्त वर्णित मांगों को पूरा होने तक संघ का भूख हड़ताल जारी रहेगा। भूख हड़ताल में सुबोध कुमार पासवान, संजय जयसवाल, अरविंद आनंद, सत्य प्रकाश गुप्ता, रवि कृष्ण, मुरलीधर पासवान, पंकज कुमार भगत, संतोष कुमार सिंह, रोशन कुमार, सनोज कुमार, निरंजन कुमार सिंह आदि शामिल थे।

- Advertisement -