राहुल यादव
कोसी की आस@चौसा,मधेपुरा
समान काम समान वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर एक बार फिर शिक्षक संगठन एकजुट होता दिख रहा है। शिक्षकों के अनुसार उन पर हो रहे सरकारी शोषण के खिलाफ बने बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर एक बार फिर आंदोलन होते दिख रहा है।
बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक चौसा बीआरसी में हुई इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष पंकज कुमार ने की। मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुबोध कुमार पासवान बैठक में शामिल हुए।
सभा को संबोधित करते हुए श्री कुमार ने कहा कहा कि संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर आगामी 25 नवंबर को पटना में स्थित विधायक और विधान पार्षद के आवास पर धरना देंगे। साथ ही साथ मांग पत्र सौंपेंगे। उन्होंने बताया कि शिक्षक एकजुट है और किसी भी कीमत पर वह समान कार्य के लिए समान वेतन लेकर रहेंगे।
जिला अध्यक्ष सुबोध कुमार पासवान ने कहा कि शिक्षक एकजुट है और किसी भी कीमत पर वह समान काम के लिए समान वेतन लेकर रहेंगे। उन्होंने बताया कि सरकार शिक्षकों को जानबूझकर अपना निशाना बना रही है। सरकार की शिक्षक विरोधी नीति शिक्षकों के प्रति उसकी मंशा को दिखाता है, जिसका शिक्षक पुरजोर विरोध करते है।
इस मौके पर प्रखंड मीडिया प्रभारी शाहनवाज आलम, सुदामा पासवान, निरंजन कुमार सिंह, प्रणब कुमार, लाल बहादुर, नवीन राम संजय कुमार पासवान,जवाहर चौधरी सहित दर्जनों शिक्षक शामिल थे।