मधेपुरा : दिन दहाड़े दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने अनुमंडल परिसर में चलाई गोली, बाल-बाल बचे होटल संचालक।

0
297
- Advertisement -

मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज थाना मुख्यालय क्षेत्र के अनुमंडल कार्यालय परिसर में गुरुवार के सुबह करीब दस बजे दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने अवर निबंधन कार्यालय परिसर स्थित मोहरील थाना परिसर में होटल चला रहे रामबाग निवासी ब्रह्मदेव मेहता के पुत्र अजीत कुमार मेहता के उपर जान मारने के नियत से बाइक पर सवार अपराधियों ने उस वक्त गोली चला दी जब वो अपने होटल के सामने में धूप में बैठे थे।

गोलीबारी में घायल होटल संचालक को इलाज के लिए उदाकिशुनगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक टीवीएस कंपनी की अपाचे एवं दुसरी बजाज कंपनी के पल्सर बाइक पर चार अपराधी सवार थे। अपराधी होटल संचालक से पूछा कि खाना बनेगा? तो होटल संचलाक ने कहा बन जाएगा। इतने में सभी अपराधी होटल के अंदर चला गया। उधर से बाहर निकलते हीं कमर से हथियार निकाला जिसे होटल संचलाक ने देख लिया और स्थिति को भांपते हुए हल्ला मचाकर भागने लगा लेकिन तब तक अपराधियों द्वारा गोली चला दी गई जो कंपट्टी को झुलसाते हुए बगल से निकल गया।

- Advertisement -

वहीं दुसरी गोली बांया बांह को छूते हुए बगल से निकल गया।हालांकि घायल होटल संचलाक कई कांडों में सन्लिप्त होने के वजह से पूर्व में जेल भी जा चुके हैं। वहीं कई लोगों ने बताया कि अक्सर अपराधियों का इस होटल पर आना जाना लगा रहता है।

सूचना मिलते हीं मौके पर अपने टीम के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष शशिभूषण सिंह ने बताया कि होटल संचालक के उपर गोली चलाए जाने के मामले की जांच की जा रही है। मौके से दो खौका और एक कारतूस बरामद की गई है। अभी आवेदन नहीं मिला है। घायल से पुलिस पूछताछ कर रही है। घायल के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

राहुल यादव
कोशी की आस@मधेपुरा

- Advertisement -