चौसा के ऐतिहासिक खेल मैदान में मनाया गया पूर्व सांसद पप्‍पू यादव का 54वां जन्‍मदिन

0
93
- Advertisement -

मधेपुरा के पूर्व सांसद सह जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्‍ट्रीय संरक्षक राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव का 54 वां जन्‍मदिन आज चौसा के ऐतिहासिक जनता उच्च विद्यालय दुर्गा कला मंच के सामने में धूमधाम से मनाया गया। पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा केक काटा गया।

मौके पर जन अधिकार पार्टी (लो) के नेता, कार्यकर्ता और पूर्व सांसद पप्‍पू यादव के समर्थक चौसा पश्चिमी मुखिया प्रतिनिधि सचिन उर्फ बंटी पटवें, मनोज राणा, रितेश यादव टिंकू सिंह उर्फ अभिषेक, पप्पू आलम और कोशी की आस के जिला संवाददाता राहुल यादव ने श्री यादव को जन्‍मदिन की बधाई दी और उनके बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य और लंबी आयु के लिए ईश्‍वर से कामना की।

- Advertisement -

जन्मदिन के अवसर पर स्थानीय नेताओं ने कहा कि पूर्व सांसद पप्‍पू यादव जनप्रिय नेता और बिहार की करोड़ों जनता की उम्‍मीद हैं। वे भारतीय राजनीति के एक मात्र ऐसे नेता हैं, जिनकी राजनीति कुर्सी के लिए नहीं बल्कि लोगों के हक – हुकूक और उनकी मुस्‍कान को बरकरार रखने के लिए दूषित सिस्‍टम के खिलाफ है। पप्‍पू यादव देश के ऐसे नेता हैं, जिनका ज्‍यादा समय जनता के बीच ही बीतता है। उनके पास से कोई खाली हाथ नहीं जाता है। उनकी कोशिश हमेशा होती है कि सच की जीत हो और लोगों के साथ न्‍याय हो। यही वजह है कि कई बार उन्‍हें बेस्‍ट सांसद का भी अवार्ड मिल चुका है। यह जन अधिकार पार्टी (लो) के नेताओं का सौभाग्‍य है कि उन्‍हें पप्‍पू यादव जैसे नेतृत्‍वकर्ता मिले हैं। कार्यकर्ताओं के बीच सांसद पप्‍पू यादव के जन्‍मदिन का उत्‍साह देखा गया। सबों ने अपने नेता की लंबी आयु की कामना की।

मौके पर अभिषेक सिंह , रितेश यादव , पप्पू आलम , मुखिया प्रतिनिधि चौसा पश्चिमी बंटी उर्फ सचिन पटवे , पूर्व जिला परिषद प्रतिनिधि मनोज राणा , वार्ड सदस्य संतोष पासवान, फुलशहीद , श्यामसुंदर पासवान, संजय पासवान,भोला पासवान सहित सैकड़ों लोगों ने बधाई दी।

राहुल यादव
कोशी की आस@मधेपुरा

- Advertisement -