चौसा निवासी और अति पिछड़ा आयोग के पूर्व अध्यक्ष रतन मंडल के तिलकामांझी विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर नियुक्ति पर खुशी

0
210
- Advertisement -

मधेपुरा जिला अंतर्गत चौसा निवासी सह टीएनबी महाविद्यालय भागलपुर के अंग्रेजी प्राध्यापक प्रो.(डॉ) रतन मंडल को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रो.डॉ.संजय चौधरी द्वारा विश्वविद्यालय के कुलानुशासक (Proctor) नियुक्ति किया गया है।

डॉ मंडल के कुलानुशासक बनाये जाने पर चौसा के लोग हर्षित हैं। स्थानीय लोगों ने श्री मंडल को बधाई देते हुए चौसा की शान बताया है और विश्वास जताया है कि इनके नेतृत्व में विश्वविद्यालय का विकास होगा। मालूम हो कि श्री मंडल वंचित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं एवं अति पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

- Advertisement -

बधाई देने वालों में बाबा विशु राउत इंटर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर उत्तम कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ सुरेश प्रसाद साह, बीस सूत्री के पूर्व अध्यक्ष मनोज प्रसाद, प्रो.नवलकिशोर जायसवाल, साहित्यकार संजय कुमार सुमन, अरजपुर पश्चिमी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुबोध कुमार मंडल, चौसा पूर्वी मुखिया प्रतिनिधि अभिनंदन कुमार मंडल, भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष अरुण मंडल, सामाजिक शैक्षणिक कल्याण संघ के संरक्षक सत्यप्रकाश गुप्त विदुरजी, अध्यक्ष यहिया सिद्दीकी, युवा समाजसेवी जवाहर चौधरी, कुंजबिहारी शास्त्री, राहुल कुमार यादव, शेफाली कुमारी, अधिवक्ता विनोद आजाद, डॉ शशिधर मेहता, पत्रकार इमदाद आलम, संजय कुमार, आरिफ आलम, कुमार साजन, शहंशाह कैफ कांग्रेस नेता पुरुषोतम राम अग्रवाल, अनिल पोद्दार समेत दर्जनों लोग शामिल हैं।

राहुल यादव
कोशी की आस@मधेपुरा

- Advertisement -