चौसा में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 73 वां स्वतंत्रता दिवस एव रक्षा बंधन

0
995
- Advertisement -

राहुल यादव,कोशी की आस@ चौसा मधेपुरा

73वां स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर आज मधेपुरा जिले के चौसा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों पर झंडोत्तोलन कर देश के खातिर अपनी जान कुर्बान करने वालों वीर सपूतों को याद किया गया । आज हीं के दिन 15 अगस्त 1947 को हमारा देश अंग्रेजों के चंगुल से आजाद हुआ था। इसी दिन हमारे भारत के कई वीर सपूतों ने अपनी जनों की बलि देकर दिल्ली के लाल किला पर तिरंगा फहराया था । इसी के याद में हमलोगों प्रत्येक वर्ष 15 अगस्त के दिन उन वीर सपूतों को याद कर तिरंगा फहराकर खुशी का जश्न मनाते हैं ।

- Advertisement -

इस मोके पर चौसा प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी शुश्री रीणा कुमारी अंचलाधिकारी आशुतोष कुमार की उपस्थिति में प्रखंड प्रमुख शंभू प्नसाद यादव तिरंगा फहराया और झंडे को सलामी दिया जबकि चौसा थाना परिसर में थानाध्यक्ष धनेश्वर मंडल ने तिरंगा फहराया और तिरंगे को सलामी दी । वहीं चौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा पदाधिकारी डाँ विमल कुमार ने झंडोत्तोलन किया और तिरंगा को सलामी दिया ।

जबकि चौसा प्रखंड मुख्यालय स्थित कौशल विकास केंद्र में प्रखंड समन्वयक श्री अजय कुमार बड़े धूमधाम से झंडोत्तोलन किया ।

चौसा पशिचमी पंचायत भवन में मुखिया रूबी देवी पटवें ने एवं पूर्वी में मुखिया माला कुमारी एवं ग्राम कचहरी में रीता देवी , बाबा बिशु इटंर महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो० उत्तम कुमार ,जनता उच्च विधालय चौसा में प्रभारी प्रधानध्यापक दयानंद यादव ,कन्या मध्य विधालय चौसा में प्रधानध्यापक बिजय पासवान ,जदयू कार्यालय में रीणा कुमारी प्रखंड अध्यक्ष एवं राजद कार्यालय में राजद प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद मार्शल बीजेपी कार्यलय में प्रखंड अध्यक्ष सुबोध सिंह उपस्थित थे।

वहीं लोजपा कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष भाई मनोबर हुसैन सहित सभी दल के लौगौ ने अपनें अपनें कार्यालय में सम्मान पूर्वक झंडातोलन किया ।

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सामाजिक शैक्षणिक कल्याण संघ चौसा के द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों के आवास पर पहुंचकर स्वतंत्र सेनानी रघुनंदन झा 104 वर्ष धुरिया निवासी को वस्त्र देकर सम्मान किया तथा सभी सदस्य उनकी लंबी उम्र की कामना की। इस मौके पर उपस्थित सचिव संजय सुमन अध्यक्ष यहिया सिद्की कोषाध्यक्ष आशीष कुमार कार्यक्रम प्रभारी राहुल यादव लोजपा प्रखंड अध्यक्ष मुनवोर हुसैन, भाजपा नेता मनोज शर्मा सहित अन्य गण मान्य लोग मौजूद थे।

इधर चौसा विभिन्न शैक्षणिक संस्थान में स्वतंत्रता मौके पर
कई निजी विद्यालयों के बच्चों के द्वारा प्रभातफेरी निकाल कर वीर सपूतों को याद किया गया । मौके डाँ अम्बिका गुप्ता पूर्व बीससूत्री अध्यक्ष ,मनोज शर्मा ,शिक्षक यहिया सिद्दकी, जदयू युवा प्रखंड अध्यक्ष अबुसालेह सिद्धकी ,बंटी उर्फ कुदंन भगत ,प्रो०,शिबकुमार यादव ,पूर्व मुखिया सूर्य कुमार पटवें,अरविंद यादव ,निरंजन सिंह ,श्रवण पासवान ,भूपेंद्र पासवान ,धूरिया निवासी गौपाल यादव ,मुखिया सुनील,नारायण निवासी डाँ सुभाष चन्द्र विधार्थी , यादव ,मनोज मंडल , कैलाश पासवान ,मनोज पासवान, प्रो० मनोज यादव, आफताब आलम ,मनोबर आलम हीरो मोर्टस सोरूम संचालक , मुन्ना ठाकुर,सुबोध सौरभ एवं कई जनप्रतिनिधियों और समाजसेवीयों ने अपने अपने सम्बोधन में देश की रक्षा और चौसा की एकता पर विचार दियें।

- Advertisement -