चाय दुकान पर पुलिस ने की छापामारी, देशी शराब बरामद, दुकानदार फरार

0
163
- Advertisement -

मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र स्थित स्टेट बैंक के सामने से पूरब की ओर जाने वाली सड़क में सीएसपी के बगल में एक चाय दुकान पर गुप्त सूचना के आधार पर कामेश्वर पांडे, गणेश पासवान, रामानंद यादव के साथ अन्य पुलिस बल ने छापामारी की।

छापेमारी में काले पॉलीथिन में बंद करीब एक लीटर देशी शराब बरामद किया। लेकिन पुलिस गाड़ी को देखते हीं मौके से दुकानदार भागने में सफल रहा। थाना अध्यक्ष शाशि भुषण सिंह ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे गुप्त सूचना मिली की चाय दुकान पर दुकानदार द्वारा शराब बेचा जा रहा है। सूचना मिलते हीं पुलिस बल को स्थल पर भेजा गया। जहाँ करीब 1 लीटर देशी शराब बरामद हुआ। वहीं दुकानदार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

- Advertisement -

प्रीतम कुमार
कोशी की आस@उदाकिशुनगंज,मधेपुरा

- Advertisement -