मधेपुरा : उदाकिशुनगंज पंचायत के डोहट वाडी गांव के रहने वाले माखन यादव ने थाने में आवेदन देते हुए कहा है कि एक महीना पूर्व ही डॉक्टर ललन यादव के द्वारा एक ट्रक बालू मंगवाया गया था। उनके घर तक ट्रक नहीं पहुंच पाने के कारण बालू को ट्रैक्टर से उनके घर तक पहुंचाने के लिए मैंने मुकेश यादव पिता पन्ना लाल यादव ग्राम डोहट वाडी से ₹1000 में बात किया था जो बालू पहुंचा देने के बाद मैंने उनको ₹1000 दे दिया पैसा देने के बाद ₹500 का मांग और करने लगा। जब मैंने विरोध किया तो पन्ना लाल यादव पिता बिंदेश्वर राय विनोद यादव प्रमोद यादव मुकेश यादव सुबोध यादव संतोष यादव ननकू यादव पिता पन्ना लाल यादव सभी ग्राम डोहट वाडी ने दिनांक 26/ 9/ 2020 ई० को कोसी प्रोजेक्ट गेट के सामने आकर मेरे साथ गाली-गलौज करने लगा जिसमें से मुकेश यादव के हाथ में एक पिस्टल और सब के हाथ में लाठी डंडा था।
सभी शराब पिए हुए थे सबों ने मिलकर गाली गलौज के साथ मारपीट चालू कर दिया मैं पेशे बालू का व्यापार करता हूँ, तभी मेरे पास एक ट्रक बालू का पैसा ₹55000 था जो कि विनोद यादव जबरदस्ती मेरे जेब से निकाल लिया तथा मेरे गले में सोने का चैन था जिसका कीमत लगभग ₹50000 जोकि प्रमोद यादव ले लिया जब तक मैं शोरगुल मचाया लोगों की आवागमन देख मुकेश यादव पिस्टल दिखाते हुए वहां से सभी अपराधी भागने में सफल हो गए जो हादसा हम उपस्थित लोग ने अपनी आंखों से देखा।
आवेदक ने थाने में आवेदन देकर अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला निजी रंजिश का मालूम होता है। वहीं दूसरे पक्ष ने भी थाने में आवेदन देकर इन लोगों पर मुकदमा दर्ज करवाने की प्रयास किया है।
प्रीतम कुमार
कोशी की आस@उदाकिशुनगंज,मधेपुरा