“मधेपुरा कोचिंग सेंटर” द्वारा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रतिभागियों को शानदार सफलता दिला समूचे कोशी क्षेत्र में अपना परचम लहराया है। शहर के वार्ड नंबर -02 में स्थित विगत कई वर्षों से संचालित “मधेपुरा कोचिंग सेंटर” में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे सीटीईटी, टीईटी, सुपर टीईटी, बीएड, एमएड प्रवेश परीक्षा, बिहार पुलिस, दरोगा, केन्द्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय के लिए तैयारी करवाया जाता है।
संस्थान के निदेशक रणधीर कुमार और सह निदेशक आनंद भूषण, ई. प्रीति सागर, सारंग तनय ने जानकारी देते हुए कहा कि हम लोगों के मार्गदर्शन में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने सफलता प्राप्त किया है, यह हमलोगों के साथ-साथ समूचे कोशी क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी खुशी की बात है। सफलता के लिए कठिन मेहनत और जज्बा होना चाहिए।
एसटीईटी- 2019 के ताज़ा परीक्षा परिणाम में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की सूची के बारे में जानकारी देते हुए संस्थान के निदेशक ने बताया कि सफल प्रतिभागियों में रामाशीष कुमार, ई. कुंदन कुमार कुदरत, निक्की कुमारी, स्मिता कुमारी, कुमारी कंचनमाला, डेजी कुमारी, विनोद कुमार, रौशन कुमार, राजाराम कुमार, तेजनारायण कुमार, अमित कुमार, रंजीत कुमार, प्रशांत कुमार, राम नरेश कुमार, मनोज कुमार, राजीव कुमार, मनोज कुमार, बिमलेश कुमार, रत्नेश कुमार, लक्ष्मी कुमारी, पंकज पथिक, गुड्डू कुमार, विध्यानंद, प्रमोद कुमार, पुजा कुमारी, संतोष कुमार सौरभ कुमार, मनीष कुमार, चंदन कुमार, पिन्टू कुमार, नीरज कुमार, आदि शामिल हैं।
उन्होंने आगे बताया कि विज्ञान, संस्कृत और उर्दू विषयों का रिजल्ट अभी प्रकाशित नहीं किया गया है आशा और उम्मीद है कि उसमें भी मधेपुरा कोचिंग सेंटर के सभी छात्र सफल होंगे।
राहुल यादव
कोशी की आस@मधेपुरा
(काल्पनिक तस्वीर गूगल से)