सीएसपी संचालक से हुए लुट का हुआ उद्द्भेदन, हथियार व कारतुस के साथ दो गिरफ्तार

0
83
- Advertisement -

मधेपुरा जहाँ एक बार फिर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बीते दिन सीएसपी संचालक से हुई, 2 लाख 90 हजार 5 सौ रुपये के मामले का उदभेदन करते हुए लूट में शामिल दो अपराधी को एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और लूट की 32 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाईकिल समेत लूट की 32 हजार रुपये बरामद

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि लूट की घटना के तुरंत बाद सदर एसडीपीओ अजय नारायण यादव के नेतृत्व में टीम का गठन कर टेक्निकल सेल के सहयोग से लूट की घटना का उद्धभेदन करते हुए लूट में शामिल दो अपराधी रूपेश कुमार और रवि कुमार को कुमारखंड थाना क्षेत्र के अलग अलग गांव से छापेमारी कर एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस तथा लूट की घटना में उपयोग की गई दो मोटरसाइकिल और लूट की 32 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गिरफ्तार रूपेश के पास से 20 हजार कुमार के पास से 12 हजार रुपये बरामद हुआ है। पुलिस अधीक्षक योगेंद्र ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों से पूछताछ में मिली सुराग के आधार पर शेष बचे अपराधी की गिरफ्तारी के लिए जगह जगह छापेमारी की जा रही है, ताकि लूट की राशि तथा शेष बचे अपराधी को गिरफ्तार किया जा सके।

उन्होंने कहा कि इस लूट की घटना में शामिल सभी अपराधियों की शिनाख्त हो चुकी है। बता दें कि मधेपुरा सदर प्रखंड के धुरगांव गांव के सीएसपी संचालक महेश कुमार बीते 8 जनवरी को मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित भारतीय स्टेट बैंक कृषि शाखा से 2 लाख 90 हजार 5 सौ रुपये निकालकर घर जा रहे थे। इसी दौरान अपराधियों ने भर्राही थाना अन्तर्गत एनएच 107 राजपुर गांव के पास सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर पहले मारपीट कर घायल कर दिया और फिर रुपया लूट लिया था। पुलिस अधीक्षक श्री कुमार ने कहा कि पूछताछ के बाद पुलिस की गिरफ्त में आये दोनों अपराधियों को अग्रतर कार्रवाही हेतु न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा

- Advertisement -