मधेपुरा : दिव्यांग पत्रकार एवं समाजसेवी के लिए स्कूटी के मांग,जनप्रतिनिधियों ने मंत्री को सौंपा आवेदन।

0
371
- Advertisement -

राहुल यादव
कोसी की आस@चौसा,मधेपुरा।

जिले के चौसा प्रखंड अंतर्गत फुलौत गांव के दिव्यांग पत्रकार एवं समाजसेवी शहंशाह कैफ के लिए स्कूटी के मांग को लेकर चौसा प्रखंड के कई जनप्रतिनिधियों ने सोमवार को एक आवेदन देकर लघु जल संसाधन एवं विधि मंत्री श्री नरेन्द्र नारायण के आवास पर जाकर चार पहिया स्कूटी की माँग की।

- Advertisement -

फुलौत के जिला परिषद अनिकेत कुमार मेहता एवं जदयू के पंचायत सचिव और गांव के जनप्रतिनिधियों द्वारा आवेदन में लिखा गया है कि शहंशाह कैफ दिव्यांग होते हुए भी लगभग 5 वर्षो से अपने ट्राइसाइकिल और बैसाखी के माध्यम से पत्रकारिता एवं समाजसेवा करते आये हैं, उनका समाज के प्रति काफी लगाव है जिसके वजह से उनके प्रशंसा की चर्चा वेब पोर्टल और न्यूज़ पेपर के माध्यम से मिलता रहता है।

मौजूद जनप्रतिनिधियों ने मंत्री को उनके परेशानी से अवगत कराते हुए, उनके हौसलों को बढाने के लिए स्कूटी देने की बात कही। मंत्री श्री नरेन्द्र नारायण यादव ने कैफ को आशीर्वाद देते हुए आवेदन प्राप्त कर उनको जल्द से जल्द स्कूटी दिलाने का अश्वासन दिया। मौके पर जिला परिषद अनिकेत कुमार मेहता, फुलौत पूर्वी मुखिया बबलू रिसिदेव, फुलौत पश्चिमी मुखिया पंकज मेहता, मोरसंडा पंचायत के सरपंच रतन प्रशाद शर्मा, मोरसंडा के समिति मुकेश कुमार मंडल, उप मुखिया सोनू कुमार मलिक, मोरसंडा के उप मुखिया सुबोध कुमार, पूर्व सरपंच शिकन्दर मंडल, वार्ड सदस्य सुशील मंडल, वार्ड सदस्य शंकर कुमार साह, चिरौरी पंचायत के समिति राजकुमार साह आदि मौजूद थे।

- Advertisement -