मधेपुरा : गंदगी का लगा है अंबार, लोगों को हो रही है परेशानी।

0
57
- Advertisement -

धर्मेंद्र कुमार मिश्रा
कोशी की आस@मधेपुरा

जिले के उदाकिशुनगंज प्रखंड मुख्यालय पंचायत के वार्ड नंबर 11में बंधन बैंक से दुर्गा स्थान की ओर जाने वाली सड़क के बगल में बंधन बैंक से कुछ ही दूरी पर सड़क किनारे गंदगी का अंबार लगा हुआ है। एक तरफ सरकार जहाँ देश भर में स्वच्छता अभियान चला कर लोगों को अपने आस-पास सफाई रखने व इस अभियान में सहयोग करने के लिए जागरूक कर रही है।

- Advertisement -

साथ ही कोरोना वायरस को लेकर भी सरकार गंभीर बनी हुई है। वहीं दूसरी तरफ यहाँ कूड़े के डंप बनाकर लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है व उनका सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। क्षेत्र के कई बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं सांस की बीमारी से जूझ रहे हैं व खतरनाक बीमारी फैलने का डर बना हुआ है। मोहल्ले वासियों ने स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रसासन से मांग किया है कि इस कूड़े के डंप को जल्द से जल्द उठवाया जाए ताकि कोई खतरनाक बीमारी न फैल सके।

- Advertisement -