मधेपुरा : हर-घर-नल-का-जल योजना में प्रशासन की मदद से सरकार को लगाया जा रहा चूना।

0
759
- Advertisement -

जिले के सिंहेश्वर प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायत के सभी वार्ड में हर-घर-नल-का-जल योजना के तहत होने वाले पानी टंकी के निर्माण में प्रशासन की मिलीभगत से भारी गड़बड़ी का मामला प्रकाश में आया है।

मामला यूँ है कि हर-घर-नल-का-जल योजना अंतर्गत सभी वार्डों में बिहार सरकार के जमीन पर पानी की टंकी का निर्माण किये जाने का प्रयास प्रशासन द्वारा किया जाना था। किन्तु अमूमन सभी वार्ड में बिहार सरकार का जमीन उपलब्ध होने के बाबजूद पदाधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के मिलिभगत से व्यक्तिगत लाभ पहुंचाने निजी व्यक्तियों के जमीन पर पानी टंकी का निर्माण किया जा रहा है तथा बिहार सरकार के राजस्व को लगातार नुकसान पहुँचाया जा रहा है।

- Advertisement -

उपर्युक्त जानकारी सिंहेश्वर पंचायत के विकास सिंह राठौर के द्वारा कोशी की आस टीम को दी गई है। कोशी की आस परिवार वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों से मामले की गंभीरता को देखते हुए निवेदन करती है कि आवश्यक जाँच उपरांत योजना के तहत सरकारी पानी टंकी का निर्माण सरकारी जमीन पर करवाया जाय ताकि बिहार सरकार के राजस्व का अनावश्यक नुकसान न हो।

- Advertisement -