सड़क चौड़ीकरण में सरे आम हो रही भारी अनियमितता – राजपा

0
204
- Advertisement -

मधेपुरा : जिले के आलमनगर से माली चौक (महेशखूंट) को जोड़ने वाली सड़क के चौड़ीकरण का काम हो रहा है। उक्त निर्माण कार्य में भारी अनियमितता का आरोप लगाते हुए राष्ट्रवादी जन लोक पार्टी सत्य (राजपा) के युवा जिलाध्यक्ष आशीष कुमार बाबुल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी किया।

- Advertisement -

प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से श्री बाबुल ने कहा कि निर्माण कार्य बेहद खराब स्तर का हो रहा है। साथ ही अभी तक विभाग/अभिकर्ता द्वारा निर्माण के संबंध में कार्य संबंधी विवरण हेतु कोई वर्क बोर्ड नहीं लगाया गया है, जिससे यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा कि चौड़ीकरण किस योजना के तहत किया जा रहा है?

आगे आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि रोड के दोनों तरफ गढढा है, उसमें पानी जमा है और उसी में मेटल डाला जा रहा है और रोलिंग के जगह जेसीबी से लेवल किया जा रहा है। अगर उसके उपर डीबीएम किया जाएगा तो मुझे नहीं लगता कि पन्द्रह दिन भी नहीं रुकेगा और रोड टूट जाएगा।

अतः विभाग को मामले को संज्ञान में लेते हुए अविलंब वर्क बोर्ड लगाना चाहिए जिससे लोगों को पता चले कि चौड़ीकरण का काम किस योजना के तहत हो रहा है और किस तरह के नक्शा पास हुआ है? उक्त सड़क महेशखुट सहरसा रोड से उदाकिशुनगंज-बिहारीगंज और आलमनगर को जोड़ती है, जिससे इस रोड का महत्व काफी बढ़ जाता है। लेकिन दुर्भाग्य यह है कि चौड़ीकरण के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति किया जा रहा है।

 

 

- Advertisement -