राहुल यादव
कोशी की आस@मधेपुरा।
जिले के उदाकिशुनगंज अनुमंडल के जन अधिकार पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष सह पूर्व प्रमुख डाँ धीरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न गांवों में गाँव के बाहर से आए लोगों ने ग्रामीणों की मुश्किल बढ़ा दी है। बाहर से आए लोगों की वजह से लोग दहशत में हैं। लोगों को नोवेल कोरोना वायरस का भय सता रहा है। वहीं लोगों को बाहर से आने वाले मजदूरों से डर लगता है। मजदूरों के वापस आने से हड़कंप मचा हुआ है। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना देने के बाद चिकित्सकों के पहुंचतें ही ग्रामीणों में भय का वातावरण बना जा रहा है।
आगे उन्होंने कहा कि आज के जनप्रतिनिधि सरकार के पैसों का बंदरबांट करतें हैं जिस तरह सात निश्चय योजना में सरकारी पैसों का बंदरबांट कर ग्रामीण क्षेत्र में विकास नहीं कर पा रहे हैं, उसी तरह कोरोना वायरस की राशि का दुरुपयोग नहीं करें। जन अधिकार पार्टी के संरक्षक एवं पूर्व सांसद पप्पू यादव जिस तरह मानवता का परिचय दे रहे हैं उसी तरह आज सभी सांसद एवं मंत्री, जनप्रतिनिधि को अपने अपने क्षेत्र में काम करना चाहिए।