“जनता कर्फ्यू”: दुकानें बंद, सड़कें सूनी, चौक चौराहा वीरान

0
53
- Advertisement -

धर्मेंद्र कुमार मिश्रा
कोशी की आस@मधेपुरा

प्रधानमंत्री के आह्वान पर आज सुबह 7:00 बजे से प्रारंभ हुये “जनता कर्फ्यू” को आपार जन समर्थन मिल रहा है। जिले के उदाकिशुनगंज में जनता कर्फ्यू का नजारा का अंदाजा लगाया जा सकता है कि सुबह से दुकानें बंद, सड़कें सूनी, चौक चौराहा वीरान और इस तरह से कहा जा सकता है कि तहे दिल से लोगों ने इसका समर्थन किया है।

- Advertisement -

देशभर में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए आयोजित जनता कर्फ्यू का असर उदाकिशुनगंज में देखा जा सकता है। रविवार सुबह 11 बजे तक जो नजारा सामने आया उसमें दवाई की दुकान को छोड़ सभी दुकाने बंद पाया गया।एक भी सवारी गाड़ी किसी भी चौक पर खड़ी नहीं देखी गई। ना ही सड़कों पर लोगों का चहल पहल देखने को मिला, जिसके कारण सड़कें सूनी और चौक चौराहा वीरान बना रहा।

- Advertisement -