मधेपुरा जिले के रसलपुर पंचायत में किसान चौपाल का आयोजन

0
154
- Advertisement -

मधेपुरा जिले के चौसा प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत रसलपुर धुरिया टिलहारही में किसान चौपाल का विधिवत उद्घाटन पैक्स अध्यक्ष अंबिका मंडल, मुखिया प्रतिनिधि विनोद प्रसाद यादव और पंचायत समिति सदस्य दिनेश शर्मा ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया।

किसान चौपाल में मुखिया प्रतिनिधि विनोद प्रसाद यादव ने कहा कि कृषि विभाग की सभी योजनाएं ऑनलाइन हो गई है, तथा सरकारी योजनाओं के लाभ लेने के लिए किसानों का पंजीयन इसमें जरूरी है।

- Advertisement -

वही सहायक तकनीकी प्रबंधक सुनील कुमार टुडू ने कहा कि रबी मौसम में गेहूं बुवाई के लिए अनुकूल मौसम है। गेहूं का बीज विभाग के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है। कार्यक्रम में किसानों को मिलने वाली अनुदान के संबंध में चर्चा किया गया।

किसान सलाहकार केशव कुमार ने मिट्टी जाँच को आवश्यक बताया गया। वहीं किसान सलाहकार कुंज बिहारी शास्त्री ने सभी योजनाओं की जानकारी दी। मौके पर मणिकांत कुमार, अनुज कुमार, अमित कुमार, किसान मुकुल यादव, बेचन कुमार, बिपिन कुमार, बिंदेश्वरी दास आदि सैकड़ो किसान मौजूद थे।

राहुल यादव
कोशी की आस@चौसा, मधेपुरा

 

- Advertisement -