मधेपुरा जिले के ग्वालापाड़ा प्रखंड के विभिन्न गांवों में जीविका दीदी के द्वारा मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया। अभियान जिला परियोजना प्रबंधक अनुज कुमार पोद्दार, प्रबंधक संचार विवेक कुमार एवं प्रखंड परियोजना पदाधिकारी मिर्जा आजाद बेग के नेतृत्व में चलाया गया।
ग्वालपाड़ा प्रखंड विभिन्न महिला समूह के द्वारा मतदाता जागरूकता कोरोना महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जीविका महिला ग्राम संगठन की जीविका दीदियों ने रंगोली बनाकर प्रभात फेरी निकाली गई साथ ही मेहंदी प्रतियोगिता के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जीविका महिला ग्राम संगठन की जीविका दीदियों ने प्रभात फेरी के बाद शपथ दिलवाकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया।
जिला परियोजना प्रबंधक अनुज कुमार के द्वारा बताया गया कि जिले के सभी प्रखंड के सभी गांवों में जीविका दीदियों के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में सदस्यों को सामाजिक दूरी एवं मास्क के प्रयोग करने के लिए भी बताया गया ताकि कोरोना से भी बचा जा सके।
मौके पर क्षेत्रीय समन्वयक रजनीश कुमार, सामुदायिक समन्वयक लालबहादुर कुमार, सामुदायिक समन्वयक कुमारी बेबी, लेखापाल राजकुमार साहू, कपिलेश्वर यादव, तृप्ति कुमारी, रानी कुमारी, गजेन्द्र कुमार और पूजा कुमारी समेत सभी जीविका दीदियों ने अहम भूमिका निभाई।
राहुल यादव
कोशी की आस@चौसा,मधेपुरा