मधेपुरा : कपड़ा व्यवसायी को गोली मार अपराधियों ने लुटी रुपयों से भरा बैग, व्यवसायी गंभीर।

0
99
- Advertisement -

गणेश कुमार
कोशी की आस@मधेपुरा

गुरुवार की देर रात जिला मुख्यालय स्तिथ केनरा बैंक के समीप कपड़ा व्यवसायी को अपराधियों ने गली मार रुपए से भरा बैग लूट लिया है। घायल व्यवसायी को सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सहरसा रेफर कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय स्थित केनरा बैंक के समीप सिलेक्शन रेडीमेड के प्रोपराइटर वार्ड नंबर-20, गुलजारबाग मुहल्ला निवासी धीरज कुमार दुकान बंद कर अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान घर के समीप बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने पीछे से पीठ में गोली मारकर रुपयों से भरा बैग छीनकर लिया।

- Advertisement -

परिजनों द्वारा आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया गया। सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सहरसा रेफर कर दिया। वहीं दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने अस्पताल पहुंचकर मामले का जायजा लिया। एसपी ने बताया कि मामले की खोजबीन की जा रही है शहर में विभिन्न जगहों पर लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

- Advertisement -