राहुल यादव
कोशी की आस@मधेपुरा
कार्यपालक सहायक सेवा संघ जिला इकाई मधेपुरा के कार्यकारी अध्यक्ष प्रणव कुमार और सचिव सौरव कुमार एवं समस्त कोर कमिटी के द्वारा जिले के विभिन्न विभागों में पदस्थापित कार्यपालक सहायक से अपने वेबसाइट https://www.beasamdp.co.in के माध्यम से अपील किया है कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी से संपूर्ण देश जूझ रहा है, ऐसी परिस्थिति में कोविड-19 महामारी के रोकथाम हेतु सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें और अपने आसपड़ोस के लोगों को भी जागरूक करें। अफवाह से बचें, सतर्क रहें और सोशल डिस्टेंस का पालन करें तथा किसी भी जानकारी के लिए ऑफिशियल स्रोतों पर निर्भर रहें।
साथ ही कार्यपालक संघ द्वारा सभी कार्यपालक सहायक से वर्तमान संकट के मद्देनजर मुख्यमंत्री राहत कोष में आर्थिक मदद करने की अपील की है। कार्यपालक सहायक सह कार्यकरणी सदस्य राजेश कुमार ने बताया कि विदित हो कि जिलेभर में कार्यरत अधिकतर कार्यपालक सहायकों को विगत कई माह से मानदेय नहीं मिला है। इसके बाबजूद इनका जनहित में निर्णय लिया हुआ अपील काबिले तारीफ है।