कोशी में कोरोना अब थमते नहीं दिख रहा है। आज एक बार फिर मधेपुरा व सहरसा में कोरोना के 22 नए मरीज मिले हैं। मधेपुरा जिले में जहां 8 नए लोग कोरोना पोसिटिव पाये गए हैं तो वहीं सुपौल में 14 लोग कोरोना पोसिटिव पाये गए हैं।
बिहार में भी कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है और यह रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है। मधेपुरा में जो 8 नए मामले सामने आए हैं उसमें से 4 मामले चौसा से, 2 मधेपुरा से, 1 आलमनगर और 1 गम्हरिया से कोविड19 के मरीज सामने आए हैं। तो वहीं सुपौल से जो 14 मामला सामने आया है उसमें से 4 निर्मली से, सुपौल, राघोपुर व मरौना से 3-3 व बसंतपुर से 1 कोरोना के नए मरीज़ सामने आए हैं। इस बीच बिहार में कुल कोरोना के मरीजों की संख्या 9988 पहुँच गई है।
कोशी की आस आप लोगों से निवेदन करता है कि इस स्थिति को पैनिक ना बनाएं संयम से काम लें तथा समय-समय पर सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन का शब्दशः पालन करें। अतिआवश्यक होने पर ही बाहर निकलें, मास्क का हमेशा उपयोग करें व सोशल डिस्टनसिंग का पालन करें।
घर पर रहें, सुरक्षित रहें
Stay Home, Stay Safe