मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के रामपुर खोड़ा पंचायत के वार्ड नंबर 1 एवं 2 के ऑथराइज्ड डीलर प्रेम कुमार निक्कू ने राशन वितरण के दौरान समाजिक दूरी बनाने को कहा तो कुछ लोगों ने ऑथराइज्ड डीलर प्रेम कुमार निक्कू के साथ मारपीट किया और 2 सौ किलो चावल एवं 1 सौ किलो गेंहूं देने का दबाव बनाया।
साथ हीं धमकी दी गई की केस करोगे तो गोली मार देंगें। इस संबंध में ऑथराइज्ड डीलर प्रेम कुमार निक्कू ने थाने में परशुराम चौधरी, प्रभास कुमार चौधरी, रामानंद चौधरी, सुभाष चौधरी, सुमित्रा देवी, स्वेन कुमार साह एवं रमेश साह को आरोपित करते हुए आवेदन दिया है। प्रेम कुमार निक्कू ने यह भी बताया कि इन लोगों पर पहले भी अपराधिक मुकदमा हुआ है।
वहीं दूसरी ओर बताया जा रहा है कि डीलर द्वारा लाभुक को राशन नहीं दिया जा रहा था। जिसका विरोध करने पर लाभुक के साथ डीलर ने मारपीट की। लाभुकों ने अनाज हेराफेरी का आरोप डीलर पर लगाया है। लाभुकों ने सूचना पट्ट नहीं रहने के कारण अपने समस्या से अवगत कराना चाहा। इसी बात को लेकर धीरे-धीरे लाभुक औऱ डीलर के बीच बहस होने लगी। बात मारपीट तक पहुंच गई।
बताया जा रहा है कि बहस की आवाज सुनकर डीलर के कई सगे संबंधी खाद्यान्न दुकान पर आ गए। इसी बीच डीलर का एक रिश्तेदार ने बिजली का वायर लेकर लाभुकों के साथ मारपीट करने लगा। सभी लोगों ने मिलकर तीन चार लाभुक को बुरी तरह पीट दिया। जिसमें एक व्यक्ति को चोट लगी है। लाभुक का कपड़ा फाड़ दिया गया। डीलर और उनके रिश्तेदारों ने लाभुकों के साथ अपमान जनक शब्द का प्रयोग किया। बताया गया कि यह खेल घण्टों तक चलता रहा। ग्रामीण हस्तक्षेप के पश्चात एक बड़ी घटना होते-होते टल गई।
प्रीतम कुमार
कोशी की आस@उदाकिशुनगंज, मधेपुरा