मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में एक युवक को 65 हजार रूपये चोरी के मामले को लेकर ग्रामीणों ने पकड़ कर बांध दिया। इस मामले में चोर के पास के 21 हजार रूपये लोगों ने बरामद किया। कुछ बुद्धिजीवी ग्रामीणों ने इस बात की सूचना स्थानीय थाना को दिया।हालांकि मामले को गांव में हीं पंचायत बुलाकर सुलझा लिया गया।
जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव के एनएच 106 बगल स्थित सियाराम यादव के पुत्र गजेंद्र यादव रविवार की सुबह लगभग दस बजे अपने आवास पर स्नान करने गये, और अपने शर्ट को घर में रख दिया। इस दौरान मौका देखकर गांव वार्ड नंबर 11 निवासी उपेंद्र पासवान के पुत्र चरण देव पासवान ने उसके शर्ट से 65 हजार रूपये निकाल कर चंपत हो गया। स्नान के बाद गजेंद्र यादव जब वापस घर पहुंचा तो उसके शर्ट के पॉकेट से 65 हजार रूपये गायब पाये गये। रविवार से वह पैसे के खोजबीन करना शुरू किया।
आखिरकार सोमवार को चरण देव उदाकिशुनगंज हीरो शो रूम के पास से पीड़ित गजेंद्र यादव के पुत्र ने उसे पकड़ कर लाया। जहाँ काफी पूछताछ के दौरान 41 हजार रूपये लेने की बात चोर चरण देव पासवान ने स्वीकार किया। चरण देव पासवान के निशान देही पर हरदेव यादव के पुत्र मनीष के पास से 15 हजार रूपये बरामद किया गया। साथ ही विभिन्न लोगों का नाम बताया जहां से कुल 39 हजार रूपये सोमवार को दिन 12 बजे तक बरामद किया गया था।
बाद में ग्रामीण स्तर पर पंचायत के बाद चरण देव पासवान के पिता उपेंद्र पासवान ने शेष राशि गजेंद्र यादव को देने की बात पर मामला सुलह किया गया। स्थानीय लोगों की माने तो चरण देव पासवान गांव में कई लोगों के साईकिल, पैसे, मोबाइल दिन दहाड़े उठा लेते हैं। गांव के लोग चरण देव से काफी परेशान है। ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस अधिकारियों निष्क्रियता के कारण के गांव लोगों का चोरी से जीना मुहाल हो गया है। समय रहते पुलिस प्रशासन इस ओर कदम नहीं उठाती है तो बड़ी चोरी की घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है।
प्रीतम कुमार
कोशी की आस@उदाकिशुनगंज,मधेपुरा