लोजपा के प्रचार वाहन पर लगे पोस्टर को किया क्षतिग्रस्त, सुनीला देवी ने विरोधियों की साजिश बताया

0
228
- Advertisement -

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मी तेज़ चल रही है। उसी क्रम में मधेपुरा जिले के आलमनगर विधानसभा क्षेत्र में 7 नवंबर को तृतीय चरण में मतदान होना निर्वाचन आयोग द्वारा निश्चित किया है।

चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, सभी पार्टियों ने अपने-अपने समर्थकों के साथ प्रचार के लिए पूरी शक्ति झोंक दिया है। इसी क्रम में बीते संध्या लोजपा प्रत्याशी सुनीला देवी की प्रचार गाड़ी चौसा पश्चिमी के लटोवसा में पहुँची थी। पार्टी के समर्थकों द्वारा आरोप लगाया गया है कि विरोधियों द्वारा गाड़ी में लगे बैनर पोस्टर के साथ छेड़छाड़ किया गया है। हालांकि इस संबंध में लोजपा प्रत्याशी ने किसी भी राजनीतिक दल के ऊपर साफ-साफ आरोप नहीं लगाया।

- Advertisement -

लोजपा प्रत्याशी सुनीला देवी ने कोशी की आस संवाददाता से प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि हमारे विरोधियों द्वारा हमारे प्रचार वाहन के साथ ग़लत किया गया है, जो अच्छी बात नहीं है, यह हमें डराने की सोची समझी साजिश है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में, मैं स्थानीय थाना को लिखित आवेदन देने जा रही हूँ, जिस पर पुलिस जांच कर उचित कार्रवाई करेगी।

इस घटना की निंदा करते हुए लोजपा प्रखंड अध्यक्ष मनोहर हुसैन ने कहा कि हमारी प्रचार गाड़ी चुनाव आयोग के समयानुसार प्रचार-प्रसार करने के लिए चौसा पश्चिमी के वार्ड नंबर०9लट्टोबसा प्रवेश किया था। जहां प्रचार वाहन की गाड़ी खड़ी कर हमारे कार्यकर्ता घूम रहे थे, इसी क्रम में सोची समझी साजिश के दौरान प्रचार वाहन के बैनर पोस्टर को पूरी तरह से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया जिसने इस तरह का काम किया है। वे लोग अच्छा काम नहीं किये हैं।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मताधिकार व्यक्तिगत अधिकार है, चाहे वह किसी पार्टी को मतदान करें, उनका निजी अधिकार है, किसी के समर्थक के साथ अपमान जनक व्यवहार करना अच्छी बात नहीं है। इस संदर्भ में लोजपा प्रत्याशी द्वारा चौसा थाना में अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया जाएगा ताकि ऐसे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रशासन द्वारा कानूनी कार्रवाई की जा सके।

राहुल यादव
कोशी की आस@मधेपुरा

- Advertisement -