जिले के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर लॉक डाउन के दौरान वाहनों की चेकिंग की गई। इस दौरान बिना काम के घूमने वाले लोगों पर पुलिस ने नकेल कसा।बेवजह घूम रहे कई लोगों को पुलिस की टीम ने पकड़ा और चेतावनी देते हुए छोड़ दिया। ग्रामीण इलाके में भी यही हाल रहा। पुलिस से बचने के लिए बाइक सवार युवक गलियों का सहारा ले रहे हैं। लिहाजा पुलिस टीम गली-मोहल्लों में भी गश्ती कर ऐसे बाहर निकले युवक को सबक सिखाने के लिए कमर कस ली है।
साथ ही गाँव मोहल्लों में लगने वाले जमावड़े पर भी पुलिस की नजर है। प्रहलाद सिंह, कामेश्वर पांडे, राकेश पासवान, विद्यासागर सहित अन्य पुलिस कर्मी के द्वारा अलग अलग जगहों पर वाहन चेकिंग किया गया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सीपी यादव ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान दिन के अलावे रात के वक्त पुलिस को और अधिक सख्ती बरतने के निर्देश दिये गये हैं। दो पहिया या चार पहिया वाहन से निकलने वालों से पूछताछ की जा रही है। उचित जवाब नहीं मिलने पर ऐसे लोगों की गाड़ियों को जब्त कर थाने लाया जाएगा।
धर्मेंद्र कुमार मिश्रा
कोशी की आस@मधेपुरा