मधेपुरा : लूटपाट का विरोध करने पर, युवक की गोली मार हत्या

0
151
- Advertisement -

मधेपुरा : बिहार में अपराधियों का कहर लगातार जारी है और उसी क्रम में जिले के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के हरेली और सोनवर्षा के बीच देर शाम बाइक सवार अपराधियों ने लूटपाट के क्रम में एक साइकिल सवार युवक की गोली मार कर हत्या कर दी।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि उदाकिशुनगंज के सोनवर्षा वार्ड नंबर 2 निवासी संजय प्रसाद यादव के पुत्र अमित कुमार उम्र करीब 20 वर्ष देर शाम उदाकिशुनगंज से अपने घर जा रहा था। रास्ते में बाइक सवार अपराधियों ने उसके साथ लूट-पाट की, विरोध करने पर सर में ही गोली मार दिया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी। घटना के बाद मौके पर पहुंचे डीएसपी ने स्थिति का जायजा लिया। बताया जाता है कि अमित उदाकिशुनगंज के एक ट्रेडर्स के यहाँ मुंशी का काम करता था।

- Advertisement -

जगदीप कुमार
कोशी की आस@सहरसा

- Advertisement -