मधेपुरा : BDO, CO, CDPO एवं थाना अध्यक्ष ने क्वारेंटाईन भवन के विधि व्यवस्था का लिया जायजा।

0
497
- Advertisement -

धर्मेंद्र कुमार मिश्रा
कोशी की आस@मधेपुरा

जिले के उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के लश्करी पंचायत स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय बाराटेनी में बनाए गये क्वारेंटाईन भवन में प्रखंड विकास पदाधिकारी मुर्शिद अंसारी, अंचलाधिकारी विजय कुमार राय, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं थाना अध्यक्ष शाशि भुषण सिंह ने जाकर बाहर से आए हुए लोगों की रहने की व्यवस्था को लेकर भवन में बिजली, शौचालय सहित कई अन्य बिन्दुओं का मुआयना किया।

- Advertisement -

साथ ही वहाँ रह रहे लोगों से बात कर उनके हाल चाल से अवगत होते हुए मेडिकल टीम के बारे में भी पूछा कि टीम नियमित रूप से आकर चेकअप कर रहा है या नहीं। आज के मेडिकल टीम के रिपोर्ट के अनुसार कोई नई परेशानी नहीं है।

- Advertisement -