मधेपुरा : बीडीओ ने बाहर से आ रहे व्यक्तियों के लिए पंचायतवार नोडल पदाधिकारी सहित क्वारेंटाईन हेतु चिन्हित किया भवन।

0
100
- Advertisement -

धर्मेंद्र कुमार मिश्रा
कोशी की आस@मधेपुरा

जिले के उदाकिशुनगंज प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी मुर्शिद अंसारी ने जिला पदाधिकारी मधेपुरा के पत्रांक 862 के अनुपालन में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए बाहर से आए हुए व्यक्तियों को पंचायतवार/गाँववार ठहराव हेतु नोडल पदाधिकारी सहित निम्नलिखित भवनों को क्वारेंटाईन भवन के रूप में चिन्हित किया है।

- Advertisement -

बीडीरणपाल पंचायत अंतर्गत केजीएमएस बीडीरणपाल भवन में शिल्पी कुमारी को, मंजौरा पंचायत स्थित यूएमएस कुम्हारपुर में बैधनाथ सिंह को, एमएस मंजौरा में रामदेव दास को, जोतैली पंचायत में यू एम एस जोतैली हिंदी में संदीप पासवान को, यूएमएस रहुआ हिंदी में हरदेव राम को नोडल कर्मी बनाया गया है। वहीं प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी उदाकिशुनगंज प्रभात कुमार को प्रभारी पदाधिकारी बनाया गया है। मधुबन पंचायत के एमएस उदा में धर्मेंद्र कुमार को, एमएस मधुबन में महानंद कुमार महंथ को, पिपरा करौती पंचायत के केपीएनएमएस पिपरा करोती में परमानंद मंडल को यूएमएस लोआ लगान बासा में सुरेश कुमार विमल को नोडल कर्मी बनाया गया है। वहीं मनोज कुमार को प्रभारी पदाधिकारी बनाया गया है।

लक्ष्मीपुर पंचायत के पंचायत भवन में अमरेंद्र कुमार को, एमएस लक्ष्मीपुर में संजय कुमार को, लश्करी पंचायत में एमएस बाराटेनी में ललन कुमार को, एसएमआरएमएस मुरलीचंदवा में जटाधार पासवान को, रहटा फनहन पंचायत के यूएमएस उजानी में महताब आलम को, यूएमएस फनहन में दयानंद ऋषिदेव को, गोपालपुर पंचायत के एमएस गोपालपुर में राज किशोर कुमार को, यूएमएस चकफजुला में नीरज सुमन को नोडल कर्मी बनाया गया है।

वहीं प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक विलास कुमार को प्रभारी पदाधिकारी बनाया गया है। नयानगर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय दोहरा टोला रामगंज में सुरेंद्र कुमार कमला को, एमएस नयानगर में संदीप कुमार को, एमएस सिंगारपुर में रत्नेश कुमार को, खारा पंचायत के बुनियादी विद्यालय खारा में बाल कृष्ण कुमार को, कन्या पीएस खाड़ा में प्रमोद कुमार यादव को, बुधमा पंचायत के एमएस बुधमा में अजीत कुमार को, शाहजादपुर पंचायत के एमएस शाहजादपुर में अनिल कुमार को, यूएमएस बखरी में आलोक कुमार को नोडल कर्मी बनाया गया है।

प्रखंड कल्याण पदाधिकारी प्रशांत कुमार को प्रभारी पदाधिकारी बनाया गया है। किशुनगंज पंचायत के यूएमएस कॉलोनी में जयजय राम सिंह को, यूएमएस जमुनियाँ में धीरज कुमार को, बराही आनंदपुरा पंचायत के एमएस बराही गौठ में मुकेश कुमार को, एमएस विषहरिया में राजेश कुमार को, रामपुर खोड़ा पंचायत के पंचायत सरकार भवन में रत्नेश कुमार रतन को, यूएमएस सोनबरसा में सुशील कुमार यादव को नोडल कर्मी बनाया गया है। वहीं ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक रितेश कुमार को प्रभारी पदाधिकारी बनाया गया है।

- Advertisement -