मधेपुरा के बीड़ीरणपाल के वार्ड 3 स्थित गन्ने मिल के परिसर में लगी आग।

0
68
- Advertisement -

मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के बीड़ीरणपाल पंचायत के वार्ड 3 स्थित गन्ना मिल परिसर में जमा गन्ने की सिठ्ठी में लगी आग को बुझाने के लिए अनुमंडल अग्निशमन अधिकारी हरेन्द्र राय अपने दल बल के साथ 2 बड़े दमकल एवं 2 छोटे दमकल को लेकर आग पर काबू पाने में लगे हुए हैं।लेकिन रविवार देर शाम तक आग पर काबू नही पाया जा सका है।बताया गया कि आग शुक्रवार के देर रात अचानक आग लग गई।मील बिहारीगंज निवासी बंटी अग्रवाल का बताया जा रहा है जो विगत 2 माह से अधिक समय से बंद परा हुआ है।

प्रीतम कुमार
कोशी की आस@उदाकिशुनगंज, मधेपुरा

- Advertisement -
- Advertisement -