मधेपुरा : रिश्ते हुये शर्मसार, महिला ने गाँव के रिश्ते में लगने वाले ससुर पर लगाया बलात्कार का आरोप, प्राथमिकी दर्ज।

0
93
- Advertisement -

धर्मेंद्र कुमार मिश्रा
कोशी की आस@मधेपुरा

मामला जिले के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के लश्करी पंचायत का है, जहाँ रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। गाँव के रिश्ते में ससुर लगने वाले एक अवकाश प्राप्त शिक्षक ने गांव की बहू का अन्य लोगों के मदद से रेप कर डाला और मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी भी दे दी। घटना बुधवार का बताया जा रहा है।

- Advertisement -

इस संबंध में पीड़िता ने अवकाश प्राप्त शिक्षक सहित सात लोगों के खिलाफ थाने में आवेदन दी है। थाने में दिए गए आवेदन के अनुसार बुधवार के दिन 11 बजे अवकाश प्राप्त शिक्षक ने घर में घुस कर रेप किया। साथ ही विरोध एवं हल्ला करने के प्रयास के कारण पहले से साथ लेकर आए अन्य लोगों के साथ मिलकर मार पीट किया और मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी भी दे दिया।

बताया जा रहा है कि इससे पुर्व भी परिवार के ही एक विधवा महिला ने अवकाश प्राप्त शिक्षक विष्णुदेव राय पर छेड़खानी और मार पीट का मुकदमा दर्ज करा चुकी है। जिसकी सुनवाई न्यायालय में चल रही है। जानकारी के अनुसार घटना का कारण भुमि विवाद बताया जा रहा है। थानाध्यक्ष शशि भूषण सिंह ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। न्यायालय में 164 के बयान के बाद न्यायालय के आदेशानुसार महिला को मेडिकल टेस्ट के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेजा गया है। आगे कि कार्रवाई न्यायालय के आदेशानुसार की जाएगी।

- Advertisement -