मधेपुरा:उदाकिशुनगंज मुख्यालय के एसबीजेएस उच्च विद्यालय प्रांगण में में चल रहे कम्युनिटी किचन में ईद के मौके पर कम्युनिटी किचन के नोडल पदाधिकारी अंचलाधिकारी विजय कुमार राय ने कम्युनिटी किचन में खाना खाने पहुंच रहे गरीब निस्सहाय लोगों के बीच पहुंच कर उन्हें ईद की बधाइयां दी। ईद के मौके पर नोडल पदाधिकारी विजय कुमार राय ने कुल 65 लोगों को स्वादिष्ट भोजन कराया गया। दोपहर के खाने में पनीर की सब्जी, बिरयानी, सलाद, पापड़, प्लावन तङका एवं ईद की स्पेशल सेवइयां गरीब निस्सहाय लोगों को खिलाया गया ।
ईद के मौके पर कम्युनिटी किचन में स्वादिष्ट भोजन का आनंद लेते लोग
ईद के मौके पर इस तरह का अधिकारियों द्वारा आयोजन करने पर लोगों ने सरकार एवं पदाधिकारी को साधुवाद दिया। अंचलाधिकारी विजय कुमार राय ने बताया कि ईद के पर्व के देखते हुए हम लोगों ने इस तरह के आयोजन का निर्णय लिया है। बहुत सारे लोग हैं जो हमारे समुदाय किचन में आ रहे हैं और और उन्हें यहां भोजन कराया जा रहा है।
प्रीतम कुमार
कोशी की आस@उदाकिशुनगंज, मधेपुरा