मधेपुरा:उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर पंचायत के भवानंदपुर गांव वार्ड नंबर 2 के अमित कुमार के 10 वर्षीय पुत्र अक्षय कुमार की गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। बताया जाता है कि घर से कुछ ही दूरी पर स्कूल के पीछे शौच करने गया था शौच करने के दौरान ही पैर फिसलने से मंगलवार को 12:00 बजे के आसपास गड्ढे में डूबने से मौत हो गई।
परिजनों ने बताया कि घर से निकले आधा घंटा भी नहीं हुआ कि परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दिया। खोजबीन को लेकर इधर-उधर ढूंढने पर स्कूल के पीछे गड्ढे में जब ढूंढना शुरू किया तो पानी के अंदर से बच्चे को निकाला गया। पानी से ऊपर लाने के बाद बच्चे को मृत अवस्था में ही लोगों ने आनन-फानन में पीएचसी लाया जहाँ डॉक्टर ने नव्ज देखते ही मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत को लेकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। लोगों ने थाने को सूचना दी जहां पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया।
प्रीतम कुमार
कोशी की आस@उदाकिशुनगंज, मधेपुरा