मधेपुरा: उदाकिशुनगंज प्रखंड में कोरोना को ध्यान में रखते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने चिकित्सीय परामर्श हेतु 11 डॉक्टरों के नाम और नंबर किए जारी

0
212
- Advertisement -

मधेपुरा: उदाकिशुनगंज प्रखंड में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी इंद्र भूषण कुमार चिकित्सीय परामर्श हेतु (सर्दी खांसी बुखार कोरोना संबंधित) ग्यारह चिकित्सकों का नाम और मोबाइल नम्बर जारी किया है जो निर्धारित समय अवधि वो निर्धारित चिकत्सक से परामर्श लिया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस बढ़ते संक्रमण से जिस तरह लोगों में भय का माहौल व्याप्त है उसे देखते हुए ये कदम उठाया गया है।

- Advertisement -

जिन डॉक्टर के नाम और नंबर जारी किए हैं उनमें डॉक्टर अंकित सौरव मोबाइल नंबर 7717761341 डॉक्टर संतोष कुमार मोबाइल नंबर 9852808382 समय 10 बजे अपराहन से 11:00 अपराह्न तक वही डॉ मुकेश कुमार मोबाइल नंबर 9835867690 डॉक्टर कृष्णानंद तीर्थनाकर मोबाइल नंबर 9608251535 समय 11:00 बजे अपराह्न से 12 बजे अपराह्न तक वही डॉक्टर रूपेश कुमार मोबाइल नंबर 8073532695 समय 12:00 बजे पूर्वाहन से 1:00 बजे पूर्वाहन तक वही डॉक्टर अभिजीत आनंद मोबाइल नंबर 878965 3241डॉक्टर निग्वेल कुमार नीरज मोबाइल नंबर 7488808126 समय 04 बजे पूर्वाहन से 05 बजे पूर्वाहन तक डॉक्टर अंकित सौरव मोबाइल नंबर 7717761341 डॉक्टर संतोष कुमार मोबाइल नंबर 9852808382 समय 05 बजे पूर्वाहन से 06 बजे पूर्वाहन तक वही डॉक्टर पम्मी रानी मोबाइल नंबर 7903908379 डॉक्टर संतोष कुमार मोबाइल नंबर 9852808382 समय 06 बजे पूर्वाहन से 07 बजे पूर्वाहन तक चिकित्सीय परामर्श हेतु नाम और मोबाइल नंबर जारी किया।

प्रीतम कुमार
कोशी की आस@उदाकिशनगंज, मधेपुरा

- Advertisement -