मधेपुरा: उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के बीड़ी रणपाल के क्षति ग्रस्त पुल के ड्रेनेज में महेश मेहता के 16 वर्षीय पुत्र अनमोल कुमार की गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक अपने घर हरपुर हिंगो उर्फ रहुआ वार्ड नंबर 10 से भैंस चराने के लिए बीड़ी रणपाल के क्षतिग्रस्त पुल के नीचे जैसे ही पहुंचा भैंस ने अचानक छलांग लगा दी जिससे भैंस पर बैठे अनमोल कुमार ड्रेनेज में गिर गए। जब तक गांव वाले घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक को निकालते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
वहीं गांव वालों के द्वारा पुलिस प्रशासन को सूचना दी गई। मौके पर पुलिस पहुंच कर जांच प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद मृत शरीर को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया गया। वहीं किशोर की मौत को लेकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। अंचलाधिकारी विजय कुमार राय ने बताया कि नदी में डूबने का मामला आपदा से संबंधित है। सभी कागजी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद उनके परिजनों को अनुदान की राशि भी दी जायेगी।
प्रीतम कुमार
कोशी की आस@उदाकिशुनगंज, मधेपुरा