मधेपुरा: उदाकिशुनगंज स्वास्थ्य संविदा कर्मी नौ सुत्री मांगों को लेकर रहेंगे सामुहिक होम आइशोलेशन

0
74
- Advertisement -

मधेपुरा: कोरोना जैसी महामारी के बीच बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ के अह्वान पर उदाकिशुनगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत सभी स्वास्थ्य संविदा कर्मी बुधवार से सामुहिक होम आइशोलेशन पर जाने का निर्णय लिया है। संघ की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उन्होंने बताया कि सभी एनएचएम कर्मी लंबित मांगों की पूर्ति के लिए सरकार को बारम्बार स्मार पत्र दिया गया है। बावजूद सरकार की ओर से कोई साकारात्मक पहल नहीं किया गया है। उनका कहना है कि राज्य स्तर से लेकर जिला,अनुमंडल और प्रखण्ड स्तर पर कार्यरत कर्मी बुधवार से सामुहिक होम आइशोलेशन पर चले गये हैं।

- Advertisement -

*सरकार की ओर से साकारात्मक पहल नहीं होने पर लिया निर्णय*

साथ हीं इस परिपेक्ष्य में किसी भी प्रकार की विषम परिस्थिति उत्पन्न होने पर सारी जवाबदेही बिहार सरकार और स्वास्थ्य विभाग के जिम्मे छोड़ दिया गया है। लंबित मांगों में संविदा कर्मियों का मानदेय का पुनरीक्षण कर शत-प्रतिशत बढ़ोतरी, कोविड-19 की भयावहता के बीच कार्य कर रहे कर्मी को आउटसोर्सिंग के तहत 50 लाख रूपये का बीमा, जिनकी मृत्यु कोरोना काल में हुई, आश्रितों को परिवारिक पेंशन व नौकरी समेत सभी नौ सुत्री मांगें शामिल है। मौके पर डाॅ अशोक कुमार मिश्रा, डॉ दीपक कुमार, डॉ राजन, बीएएम मनोज कुमार, बीसीएम मनोज कुमार व अन्य मौजूद थे।

प्रीतम कुमार,कोशी की आस@उदाकिशुनगंज,मधेपुरा

- Advertisement -