मधेपुरा : 2 अक्टूबर 2020 गाँधी जयंती के दिन युवा नेता रणवीर यादव जो मधेपुरा विधानसभा (73) से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में दावेदारी कर रहे हैं, के द्वारा जनसंपर्क किया गया। इसके पूर्व भी कई दिनों से लगातार उनके द्वारा जनसंपर्क किया जा रहा है।
गाँधी जयंती के दिन युवा नेता रणवीर यादव ने तुनियाही, खोपेति, श्रीपुर, मिठाई और गम्हरिया प्रखंड के बेलवा में जनसंपर्क करने का काम किया। वहां के बुजुर्गों ने कहा यह युवाओं का समय है, देश-दुनिया आधुनिक हो चुकी है, इसलिए आधुनिक सोच के युवा नेता की जरूरत है। वहीं युवा छात्रों में काफी उत्साह देखने को मिला। वहां के युवाओं ने कहा हम लोग बेरोजगारी से पीड़ित हैं, बड़े-बड़े नेता आते हैं, सपने दिखाते हैं और हम युवाओं के लिए कुछ नहीं करते हैं।
उपस्थित सभी युवाओं से रणवीर यादव का साथ देने एवं समर्थन करने का आग्रह किया और कहा कि अगर मधेपुरा विधानसभा से मौका दिया तो जरूर विकास होगा। वही लोगों ने रणवीर यादव को आगे बढ़ाने के लिए हिम्मत के साथ खूब सारा युवाओं का प्यार और बुजुर्गों का आशीर्वाद मिला। मौके पर उपस्थित विकास कुमार, चुन्ना कुमार, मिथुन, सुशील कुमार, जीपीएस रुपेश, पवन दास, ब्रह्मदेव, सोनू कुमार, अमरदीप, अंकित कुमार समेत दर्जनों युवा एवं बुजुर्ग उपस्थित रहे।
हेमंत चौधरी
कोशी की आस@मधेपुरा