राहुल यादव
कोसी की आस@चौसा,मधेपुरा
जिले के चौसा प्रखंड के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय खोखन टोला में डॉ. भीमराव अंबेडकर का महानिर्वाण दिवस वरीय शिक्षिका माला कुमारी कंचन की अध्यक्षता में मनाया गया। इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया गया जिसमें बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर शिक्षक मो० शाहनवाज ने कहा कि डॉक्टर भीमराव आंबेडर की आज पुण्यतिथि है। 6 दिसंबर 1956 यानी आज ही के दिन भारत माँ के इस महान सपूत ने अंतिम सांस ली थी। उन्हें बाबासाहेब आंबेडर के नाम से भी जाना जाता है। डॉक्टर आंबेडकर की याद में उनकी पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाई जाती है। उन्होंने अपना पूरा जीवन सामाजिक बुराइयों जैसे छुआछूत और जातिवाद के खिलाफ संघर्ष में लगा दिया।
उन्होंने आगे बताया कि इस दौरान बाबा साहेब गरीब, दलितों और शोषितों के अधिकारों के लिए संघर्ष करते रहे। आजाद भारत के वो पहले विधि एवं न्याय मंत्री बने। आंबेडकर ही भारतीय संविधान के जनक हैं। इस मौके पर शिक्षिका माला कुमारी कंचन, गायत्री कुमारी, शिक्षक मो० शहनाज़ एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।