राहुल यादव
कोसी की आस@चौसा, मधेपुरा
जिले के पुरैनी प्रखंड क्षेत्र के किसानों को पुरैनी एस.बी.आई. बैंक के अधिकारियों ने एटीएम कार्ड तो बांट दिए, लेकिन क्षेत्र में एटीएम मशीन की सुविधा नहीं होने से किसान मायूस हैं। बैंक से एटीएम कार्ड हासिल करने के बाद किसानों को उसके उपयोग के लिए लगभग 20 किलोमीटर दूर उदाकिशुनगंज या बिहारीगंज जाना पर रहा है। एस.बी.आई. एटीएम के लिये शाखा प्रबंधक द्वारा कई बार वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना देकर एटीएम मशीन जल्द स्थापित करने की मांग की गई है।
मालूम हो कि पुरैनी क्षेत्र के लगभग तीन दर्जन गांवों का मुख्य बाजार है। जनवरी माह में शाखा प्रबंधक ने क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए पांच दर्जन ग्रामीणों, छात्रों एवं किसानों को एटीएम कार्ड बांटे। ग्रामीण किसानों को आधुनिक सुविधा संपन्न बनाने को बैंक अधिकारियों ने आज तक स्टेट बैंक का एटीएम हजार से लेकर दो लाख तक की लिमिट के लगभग 700 सौ एटीएम कार्ड वितरित कर, उसके उपयोग के तरीके भी बताए।
बैंक से मिले एटीएम कार्ड से उत्साहित किसान एवं छात्रों पुरैनी क्षेत्र में कोई एटीएम मशीन नहीं होने से मायूस हैं।
जन अधिकार छात्र परिषद् पुरैनी के प्रखंड अध्यक्ष राहुल
ने कहा बैंक अधिकारियों ने किसानों की सुविधा के लिए एटीएम कार्ड तो बांट दिए, लेकिन एटीएम मशीन नहीं होने से उसकी उपयोगिता का कोई महत्व नहीं है।
यह क्षेत्रीय प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक मधेपुरा की लापरवाही और उदासीनता का परिणाम हैं। क्षेत्रीय लोगों ने एटीएम मशीन जल्द स्थापित करने की मांग की है और स्थानीय लोगों ने कहा कि बैंक में पदाधिकारी की भी कमी हैं, जिस कारण बैंक में भीड़ जमा रहता है और आम आदमी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। अगर उक्त क्षेत्र में कम-से-कम दो मशीन लग जाएगा तो आम आदमी को बैंक के भीड़ से मुक्ति मिल जाएगी। स्थानीय लोगों ने कहा कि जब तक एस.बी.आई. का ए. टी. एम. मशीन स्थापित नहीं होगा तो तमाम जन प्रतिनिधि के नेतृत्व में आम आदमी भी आन्दोलन करने को बाध्य होगी ।
मौके पर राहुल कुमार प्रखंड अध्यक्ष जन अधिकार छात्र परिषद् प्रखंड – पुरैनी, पूर्व जिला पार्षद प्रतिनिधि संजय सहनी, रामजी यादव प्रखंड अध्यक्ष राजद पुरैनी, मोहम्मद शहादत प्रखंड अध्यक्ष जन अधिकार पार्टी, गौरव राय प्रखंड अध्यक्ष जन अधिकार युवा परिषद्, राजेश रोशन प्रखंड अध्यक्ष युवा शक्ति, गजेंद्र राम मुखिया प्रतिनिधि,
मनोज यादव वर्तमान जिला परिषद् सदस्य प्रतिनिधि, दीपक यादव प्रमुख प्रतिनिधि, मनोज कुमार सिंह जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा भाजपा, इन्द्र कुमार ईलू जिला महासचिव छात्र राजद मधेपुरा, शशि कुमार प्रखंड अध्यक्ष छात्र राजद, मनीष कुमार छात्र नेता ए.भी.वि.पी., प्रकाश पटेल, व्यवसायी पुरैनी सी.एच. टी. ईनजीनियरिंग वर्क्स पुरैनी, मनोज केडिया वयवसायी, अमित कुमार उर्फ लाल जी व्यापार मंडल अध्यक्ष, आदि उपस्थित थे।