राहुल यादव
कोसी की आस @चौसा, मधेपुरा
विशेष शिक्षण कार्यक्रम के तहत कक्षा 3,4,5 के चयनित शिक्षकों का 5 दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण मधेपुरा जिला के बीआरसी चौसा में समन्वयक विजय कुमार एवं प्रेम प्रकाश के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का समापन मंगलवार को हुआ। कक्षा तीन से 5 तक के शिक्षकों को प्रशिक्षण 26 जुलाई से दिया जा रहा था, जिसके तहत शिक्षकों को बच्चों के मूल्यांकन एवं बच्चे उसका अनुश्रवण सहित शिक्षा की अन्य गतिविधियों के बारे में शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया।
समन्वयक विजय कुमार ने कहा कि प्रशिक्षण में सिखाई गई गतिविधियों एवं क्रियाओं का शिक्षक अपने विद्यालयों ने सफलतापूर्वक क्रियान्वित करें। इससे पढ़ने वाले बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकेगी।
प्रशिक्षण में प्रतिभागी के रूप में शहनवाज आलम, शैलेस कुमार, सुदामा पासवान, निरंजन कुमार सिंह, मो० फैयाज, मनीष कुमार, रामचंद्र शर्मा, पवन कुमार, रेनू कुमारी, श्वेता कुमारी, अशोक कुमार, रुकैया सुलताना, अंजना कुमारी, श्वेता भारती, अनुभा राय, सुखिया खातून, प्रेमलता देवी, रिंकू प्रसुन, कुंदन कुमार, सज्जाद आलम, मनोज कुमार पासवान, मणिलाल मनी, रतन कुमार मंडल, कुमार राजीव रंजन, प्रभात प्रियदर्शी, आदि शिक्षक शामिल थे।