राहुल यादव
कोसी की आस@चौसा,मधेपुरा
मधेपुरा जिला के प्रखण्ड संसाधन केंद्र चौसा में चल रहे निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरक्षण राज्य परियोजना परिषद प्रतिनिधि रवि शेखर शर्मा एवं जिला समन्वयक मनोज कुमार के द्वारा निरक्षण किया गया।
राज्य परियोजना परिषद प्रतिनिधि रवि शेखर ने निष्ठा प्रशिक्षण के प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। सभी को दिशा निर्देश दिए गए और साथ ही सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए कड़ी मेहनत करें। आगे उन्होंने ने कहा कि उन्होंने सभी शिक्षकों को शिक्षा में सुधार के लिए दिशा निर्देश दिए और कहा कि सभी अपने कर्तव्यों का निर्वाहन पूरी निष्ठा के साथ करे।
इस मौके पर वरीय बीआरपी राम प्रकाश रेणु, अनिल कुमार, राजीव कुमार, विजय कुमार, गोपाल पासवान, संजय पासवान, निरंजन कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।