मधेपुरा :नवनिर्मित जननायक कर्पूरी ठाकुर चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में धूम धाम से मनाया गया  73  वां स्वतंत्रता दिवस

0
688
- Advertisement -

राहुल यादव, कोशी की आस@मधेपुरा

इस मोके पर प्राचार्य डॉ यादव ने कहा की स्वंतत्रता दिवस हमें स्वंतंत्रता के साथ-साथ वीर महापुरुषों की कुर्बानी को श्रन्धांजलि के लिए भी याद दिलाती है। देश की आजादी में महापुरुषों के कर्त्तव्य एवं कुर्बानी हमे  याद दिलाती है की सभी पदाधिकारियो ,कर्मचारियो एवं युवाओं में एकता, संस्कारिता, सामाजिकता, साम्प्रदायिक शौहर्द, महिलाओं का सम्मान एवं कर्तव्यनिष्ठा के प्रति सभी को सजग रहने की प्रेरणा देती है । जिससे हमारी आजादी बरकरार रहे और आने वाले वंसज को भी वीर महापुरुषों के जीवनी से सिख मिलते रहे एवं विश्व स्तर पर भारतीय संस्कृति एवं इतिहास गौरव पूर्ण रहे ।

- Advertisement -

इस अवसर पर अधीक्षक डॉ अतुल कुमार मल्लिक, डॉ सतीश कुमार ,डॉ मालती कुमारी, डॉ राकेश कुमार, डॉ सुधांशु कुमार जैन, डॉ अलोक कुमार निरंजन,डॉ  महादेव मंडल,डॉ दिव्या सुमन,डॉ एस प्रतिभा ,डॉ कुमारी खुशबू ,डॉ पूनम कुमारी, डॉ राकेश रोशन ,डॉ भारत कुमार ,प्रधान लिपिक नील कमल फर्माशिष्ट अनिल कुमार यादव ,मो सामी , रविन्द्र कुमार नाथ, भवेश कुमार, शुभंकर कुमार, गजेन्द्र यादव ,नितेश कुमार, राजेश,संतोष कुमार, सुमित, विजय झा, उमेश, प्रकाश, अनिल, सुनील, रंजित, राहुल, मुकेश, आनंद, उदय, बबलू, नेहा, सोनी, पूजा, मधुमिता, गुरिया,पल्लवी, मधु सहित सैकरो पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।

- Advertisement -