राहुल यादव
कोसी की आस @चौसा, मधेपुरा
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. जगन्नाथ मिश्रा के निधन पर मधेपुरा जिला के चौसा प्रखण्ड के प्रा० वि० खोखन टोला में शोकसभा आयोजित की गई, जिसमें विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिका एंव बच्चों ने दो मिनट का मौन रख कर उनके आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना किया।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक संजय कुमार पासवान ने कहा कि कहा कि प्राथमिक विद्यालयों के पूर्ण सरकारीकरण का मामला हो या केंद्रीय वेतनमान का, डॉ मिश्र ने हमेशा शिक्षकों की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर निर्णय लिया था। उनके निधन से बिहार से एक युग का अंत हो गया है ।
श्रद्धांजलि सभा में शिक्षिका गायत्री कुमारी, माला कुमारी कंचन एंव शिक्षक मो० शहनवाज सहित सभी छात्र गण उपस्थित थे।