मधेपुरा : सामान-काम, सामान-वेतन सहित विभिन्न मांगों के समर्थन में शिक्षकों का एक दिवसीय धरना।

0
302
- Advertisement -

राहुल यादव

कोसी की आस@मधेपुरा

- Advertisement -

शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले शिक्षकों ने अपनी सात सूत्री मांगो के समर्थन में मधेपुरा जिला के चौसा प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना का आयोजन किया। शिक्षक संघर्ष समिति के सदस्य पवन कुमार के नेतृत्व में आयोजित इस धरना कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों ने चौसा प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपने मांगों के समर्थन में एक ज्ञापन सौंपा।

मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार पंचायत नगर पंचायत के जिला अध्यक्ष सुबोध कुमार पासवान शामिल हुए। इस अवसर पर अध्यक्ष सुबोध कुमार ने कहा कि सरकार को शिक्षकों के लिए समान सेवाशर्त को लागू करना ही होगा। उन्होंने संघर्ष समन्वय समिति के सात सूत्री मांगो को दोहराते हुए कहा कि पुराने नियमित शिक्षकों की भांति नियोजित शिक्षकों को भी वेतनमान एवं हूबहू सेवा शर्त लागू किया जाय।

आगे श्री पासवान ने कहा कि शिक्षकों ने हमेशा अपने कर्तव्यों का पालन ईमानदारी से किया और करते आ रहे हैं, मगर सरकार दोहरी नीति कर भेदभाव के द्वारा नियोजित शिक्षकों का शोषण कर रही है। इसलिए जब तक मांग नहीं मानी जाती है, शिक्षक अपना संघर्ष जारी रखेंगे। लोकतंत्र ने जो धरना-प्रदर्शन रूपी हथियार दिया है, शिक्षक उस के दम पर अपनी मांगों को लेकर आंदोलन छेड़ेंगे। इसके लिए हमारा संघर्ष प्रखंड मुख्यालय से लेकर गांधी मैदान तक जारी रहेगा।

प्राथमिक शिक्षक संघ के शिक्षक नेता गौतम कुमार गुप्त ने कहा कि शिक्षकों के साथ सरकार गलत कर रही है। शिक्षकों को उनका वाजिब हक नहीं मिल पा रहा है। इसके कारण आंदोलन किया जा रहा है। समान-काम के बदले समान-वेतन हमारा हक है, जिसे कोई छीन नहीं सकता।

शिक्षक नेता पवन कुमार ने कहा कि हम शिक्षकों के मान सम्मान के लिए हर कुर्बानी देने के लिए तैयार है। सरकार को हमारी सात सूत्री मांगों को मानना ही होगा। उन्होने सूबे के मुखिया से पूछा कि सचिवालय में, प्रशासन मे एक समान सेवाशर्त लागू कर रखा है। लेकिन शिक्षकों से दोहरी नीति क्यों? इसे हम वर्दाश्त नहीं कर सकते हैं।

टीईटी संध के अध्यक्ष भालचंद्र कुमार ने सरकार पर शिक्षकों का शोषण करने का आरोप लगाते हुए कहा कि समान-काम के बदले समान-वेतन हमारा हक है, जिसे कोई छीन नहीं सकता। साथ ही आगामी चुनाव में सरकार को पटखनी देने की चेतावनी तक दे डाली।

मौके पर गौतम गुप्त, मंसुर नदाफ, शैलेस कुमार, मो० खारीक, सुदामा पासवान, मो० एखलाख, निरंजन कुमार सिंह, संजय कुमार पासवान, मो० इस्माइल, माला कुमारी कंचन, पंकज कुमार यादव ,अमित सुर्यवंसी, राधव कुमार, सौरभ कुमार, रेणु कुमारी, आशुतोष कुमार,विजय कुमार, मंडल, पिन्टु राम, अरुण कुमार शेखर, सत्य नारायण शर्मा, विजय कुमार, सुभाष पासवान, मो० शकील उद्दीन, अरुण कुमार पासवान, सागर आनंद, मो० साहब जमाल, विद्यानंद यादव , रतन कुमार मंडल, शशि शेखर प्रसाद, मानवेंद्र कुमार, राधेश्याम पासवान, मो० शहनवाज समेत सैकड़ों शिक्षक शामिल थे। धरना के वाद शिक्षकों ने चौसा प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपने मांगों के समर्थन में एक ज्ञापन सौंपा।

- Advertisement -