राहुल यादव
कोसी की आस@ मधेपुरा
नियोजित शिक्षकों को पूर्ण शिक्षक का दर्जा देने 9300-34500 का वेतनमान देने और सेवा शर्त लागू करने की मांग को लेकर एक बार फिर नियोजित शिक्षक आंदोलन की राह पर हैं। बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति विभिन्न मांगों को लेकर तीन अगस्त को मधेपुरा जिला के सभी प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगे।
उक्त आशय की जानकारी बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के मधेपुरा जिला अध्यक्ष सुबोध कुमार पासवान ने दी। श्री पासवान ने कहा कि शिक्षक की विभिन्न मांगों को लेकर तीन अगस्त को मधेपुरा जिला के हजारों शिक्षक जिला के सभी प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगे। श्री पासवान ने सभी घटक संगठन के प्रखंड अध्यक्ष से अनुरोध किया कि एक दिवसीय धरना प्रदर्शन को पूरी एकजुटता एवं मजबूती के साथ सफल बनायें।
आगे श्री पासवान ने कहा कि शिक्षकों ने हमेशा अपने कर्तव्यों का पालन ईमानदारी से किया और करते आ रहे हैं, मगर सरकार दोहरी नीति कर भेदभाव के द्वारा नियोजित शिक्षकों का शोषण कर रही है। इसलिए जब तक मांग नहीं मानी जाती है, शिक्षक अपना संघर्ष जारी रखेंगे। लोकतंत्र ने जो धरना प्रदर्शन रूपी हथियार दिया है, शिक्षक उसके दम पर ही अपनी मांगों को लेकर आंदोलन छेड़ेंगे।