चौसा प्रखंड मुख्यालय स्थित आदर्श नगर देव शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के मौके पर होने वाले शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा को लेकर ग्रामीणों द्वारा बैठक आयोजित कर कार्यक्रम की सफलता हेतु विचार विमर्श किया गया। चार दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान की सफलता को लेकर आयोजन समिति के सचिव चक्रधर मेहता ने बताया कि 7 मार्च को यज्ञ स्थल का विधिवत भूमि पूजन किया जायेगा। अध्यक्ष झावर मेहता ने बताया कि अखंड मंगल शिवलिंग स्थापना से पूर्व 551 कुंआरी कन्याओं द्वारा 10 मार्च को मंगल कलश शोभायात्रा निकालकर नगर भ्रमण किया जायेगा। 11 मार्च को महाशिवरात्रि के मौके पर यज्ञोपवीत संस्कार के द्वारा अखंड मंगल शिवलिंग, गौरी, नंदी, लक्ष्मी गणेश, सीताराम, विश्वकर्मा तथा बजरंग बली की प्रतिमा को विद्वान पंडितों द्वारा विधि विधान के साथ स्थापित किया जायेगा।
वहीं 12 मार्च से अनवरत 24 घंटे का रामधुनी प्रारंभ किया जायेगा जो 13 मार्च तक चलेगा। समारोह की सफलता के लिए मंदिर परिसर की साफ सफाई, रंग रोगन, आकर्षक पंडाल, मुख्य द्वार आदि के निर्माण का कार्यक्रम जोरों पर है। वहीं महाशिवरात्रि के मौके पर दर्जनों स्थानीय युवाओं द्वारा कांवड़िया बनकर बटेश्वर स्थान से उत्तर वाहिनी गंगाजल लाकर शिवलिंग पर चढ़ाने की बात भी कही।
इस मौके पर चमकलाल मेहता, टुनटुन मेहता, विनोद आजाद, अखिलेश मेहता, अशोक मेहता, अमोद मेहता, जयकांत मेहता, जागेश्वर मेहता, अमित ठाकुर, कपिलदेव साह, प्रवेश यादव, अनरूद्ध मेहता, नंदकिशोर मेहता, भोगी मेहता, भरत यादव, अंजय मेहता, महेंद्र मेहता, जयप्रकाश यादव, पप्पू ठाकुर, रंजीत कुमार सिन्हा, ज्योतिष मेहता, सकलदेव मेहता,बाबूलाल मेहता, कपिलदेव मेहता, मनीष मेहता आदि मौजूद थे।
राहुल यादव
कोशी की आस@चौसा, मधेपुरा