महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उपराष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के समक्ष मधेपुरा के बेटियों सहित 16 बच्चों की प्रस्तुति।

0
392
- Advertisement -

राहुल यादव
कोशी की आस@मधेपुरा

नई दिल्ली में महात्मा गांधी की 72 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा में उपराष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के सामने नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के कोसी प्रमंडल के संयोजक धर्मेंद्र कुमार मिश्रा की बेटी प्रज्ञा भारती, डीसीएलआर ललित कुमार सिंह की बेटी आदिति सिंह सहित मधेपुरा जिला के 16 बच्चों की प्रस्तुति, टीवी पर देख गदगद हुए जिलावासी।

- Advertisement -

नई दिल्ली स्थित गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति में महात्मा गांधी की 72 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा में उपस्थित उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में मधेपुरा के बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी। बच्चों के द्वारा “दे दी हमें आजादी बिना खडक बिना ढाल” “हे नम्रता के सागर हमें अपनी नम्रता दे”, “ओम श्री ततश्त नारायण” “मानव से हम मानवता की आशा करते हैं” जो समर में हो गए अमर” की प्रस्तुति की गई।

सभी बच्चे नेशनल डीएवी पब्लिक स्कूल उदाकिशुनगंज के निदेशक सजनदेव कुमार एवं शिक्षिका नम्रता सुशील के नेतृत्व में 22 दिसंबर से 10 दिवसीय मूल्य निर्माण शिविर में भाग लेते हुए अपने कला की प्रस्तुति दी है। बच्चों में उदाकिशुनगंज से नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के कोसी प्रमंडल के संयोजक धर्मेंद्र कुमार मिश्रा की बेटी प्रज्ञा भारती, डीसीएलआर ललित कुमार सिंह की बेटी आदिति सिंह, बिहारीगंज से अंकित कुमार, अपर्णा शर्मा, प्रीतम राज एवं कृष्णा कुमार, आलमनगर से मौसम कुमारी, चांदनी कुमारी, बिट्टू कुमार एवं आशीष कुमार, ग्वालपाड़ा से प्रदीप कुमार एवं अंबिका कुमारी, गम्हरिया से जय कृष्ण कुमार, प्रशांत कुमार, मौसम प्रिया एवं अमित कुमार ने भाग लेकर संपूर्ण मधेपुरा जिला का नाम रोशन किया है।

पहली बार मधेपुरा जिला के स्कूली बच्चों की राष्ट्रीय स्तर पर उपराष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री की उपस्थिति में प्रस्तुति से उनके अभिभावक अपने बच्चों की टेलीविजन पर प्रस्तुति देखकर गदगद हो गए।संपूर्ण कार्यक्रम के संयोजक भूमि सुधार उप समाहर्ता उदाकिशुनगंज ललित कुमार सिंह ने बच्चों की प्रस्तुति टेलीविजन पर देख कर काफी खुश एवं उत्साहित हुए एवं सभी बच्चों के प्रति अपनी शुभकामनाएं दी है। साथ ही गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति नई दिल्ली के निदेशक दीपांकर जी को भी बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया है।

- Advertisement -