उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत नयानगर में माँ भगवती मंदिर के प्रांगण में आज श्री श्री 108 सतचंडी महायज्ञ सह श्रीमद भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ आरम्भ हुआ। इस महायज्ञ की शरुआत कलश यात्रा से हुई। 501 कुमारी कन्याओं ने कलश यात्रा में भाग लिया। गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा में हजारों की संख्या में लोग पैदल, मोटरसायकिल, स्कार्पियो, मारुति वैन, घोड़े, बैंड बाजा, डीजे के साथ शामिल थे। कलश-यात्रा माँ भगवती के प्रांगण से प्रारंभ कर शहजादपुर के माँ काली स्थान के तालाब मैं जल भरते हुए पुनः नयानगर यगशाला मैं हवन कुंड के चारो तरफ रखा गया। इस कलश यात्रा में हजारों श्रद्धालु उपस्थित थे। परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के सानिध्य में योग पीठ के विद्वान आचार्य एवं पंडितों के द्वारा विधिवत मंत्रोउच्चारण के साथ कलश स्थापना की गई। साथ ही शाम 6 बजे से स्वामी आगमानंद जी महाराज के द्वारा संगीतमय प्रवचन की शरुआत की गई। दूर-दूर से आए हुए श्रोता, श्रद्धालु के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। श्रदालु के भीड़ को लेकर प्रशासन के द्वारा भी चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था की गई है। मौके पर योग पीठ के शिव परमानंद जी महाराज, मनवानंद जी, अनिमेष सिंह, कुंदन सिंह, सिकन्दर प्रसाद सिंह, के साथ आयोजन कमेटी के सदस्य अमर सिंह, प्रभाकर सिंह, प्रमोद सिंह, गोपाल सिंह, पिंटू सिंह, रुपेश कुमार, अभिषेक कुमार, प्रिंस कुमार,चंदू कुमार आदि मौजूद थे।
नयानगर में 501 कुमारी कन्याओं के कलश यात्रा से प्रारंभ हुआ श्रीमद भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ
- Advertisement -
- Advertisement -