मधेपुरा : नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक द्वारा ग्रामीण युवाओं को दरकिनार करने की वजह से यूथ क्लव एवं पूर्व एनवाईसी में भारी आक्रोश।

0
498
- Advertisement -

जिला मुख्यालय के नेहरू युवा केंद्र द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रम को जिला युवा समन्वयक श्री अजय कुमार गुप्ता द्वारा आनन-फानन में ग्रामीण युवाओं को दरकिनार कर प्राइवेट कोचिंग संस्थान के मदद से कार्यक्रम को जिला स्तर पर ही सीमित रख रहें हैं। जबकि नेहरू युवा केंद्र (युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार) का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को एकत्रित कर युवा मंडल/ युवती मंडल निर्माण कर ग्रामीण युवाओं को निहीत कर असीम ऊर्जा को राष्ट्र निर्माण में लगाना है।

राहुल यादव

विदित हो कि नेहरू युवा केंद्र मधेपुरा के द्वारा युवा सम्मेलन खेलकूद प्रतियोगिता संस्कृतिक कार्यक्रम खेल सामग्री वितरण एवं दिवस सप्ताह जैसे ग्रामीण युवाओं के लिए ऊर्जावान कार्यक्रम को जिला युवा समन्वयक श्री गुप्ता द्वारा विगत 3 वर्षों से ग्रामीण युवाओं को दरकिनार करके कार्यक्रम को खानापूर्ति किया जा रहा है। इससे मधेपुरा जिले के समस्त ग्रामीण युवाओं के प्रतिभा पर गहरी ठेस पहुंची है और जिसकी वजह से ग्रामीण युवाओं में आक्रोश है।

- Advertisement -

वहीं दूसरी ओर स्वामी विवेकानंद मेंटर क्लब मदनपुर के सचिव सुधांशु यादव ने बताया युवाओं के हित में जिला युवा समन्वयक अजय कुमार गुप्ता काम नहीं करते है, भारत सरकार एवं बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं कार्यक्रम को सिर्फ खानापूर्ति करते हैं। जिससे नेहरू युवा केंद्र के उद्देश्य की पूर्ति नहीं होती है। इतना ही नहीं नेहरू युवा केंद्र कार्यालय में समन्वयक द्वारा युवाओं से अभद्र और अमर्यादित बाते करते हैं जिससे ग्रामीण क्षेत्र के युवा क्लब एवं युवति मंडल के सदस्य कार्यालय छोड़ दिए हैं।

घैलाढ़ के पूर्व एनवाईसी सह यूथ क्लब अध्यक्ष विजय कुमार

मधेपुरा जिले के दक्षिण छोर चौसा प्रखंड के सक्रिय यूथ क्लब कृष्ण युवा क्लब अध्यक्ष एवं पूर्व एनवाईसी राहुल यादव ने बताया जिला युवा समन्वयक दिलवालियापन एवं मानसिक तनाव में जी रहें जिससे ग्रामीण युवाओं के भाग्य, राम भरोसे चल रहा है। बीते वर्ष जिला युवा समन्वयक अजय कुमार गुप्ता के द्वारा अभद्र व्यवहार गाली गलौज करने का एवं कार्यक्रम के एवज में राशि मांगने का रिकॉर्ड कुछ युवाओं के द्वारा किया गया था, जिसे युवाओं के घर जा करके उन्होंने माफी मांग कर उनको मिटाया था।

वही नेहरू युवा केंद्र के पूर्व सलाहकार समिति सदस्य सह मधेपुरा यूथ एसोसिएशन (MAYA) के जिला अध्यक्ष राहुल यादव ने बताया कि जब मैं सलाहकार समिति सदस्य रहा करता था, तब बराबर मीटिंग होती थी। जब मैं सलाहकार पद से हटा तब से नेहरू युवा केंद्र मधेपुरा का अस्तित्व खतरे में है, जो अत्यंत दु:खद है जबकि भारत सरकार का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में लगातार कार्यक्रम आयोजित करना है। श्री अजय कुमार गुप्ता के मनमानी के कारण मधेपुरा जिले के युवा मंडल युवती मंडल दिन प्रतिदिन मानसिक रूप से प्रताड़ित होते जा रहे हैं।

मधेपुरा जिले के पूर्व राष्ट्रीय कोर सतीश कुमार सुमन ने बताया मैं 2011 से नेहरू युवा केंद्र आते हैं इससे पूर्व तेज नारायण सिंह पूर्व जिला युवा समन्वयक से बाते करते थे तो उन्होंने सभी युवाओं को सम्मान दिया करते थे, अजय कुमार गुप्ता जिला युवा समन्वयक जब से कार्यालय आए हैं तब से इनकी जातिवाद की राजनीति इस कार्यालय में दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं जबकि नेहरू युवा केंद्र मधेपुरा युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार का उद्देश्य है कि जाति प्रथा समाजिक रूढ़िवादी बाल विवाह दहेज प्रथा जैसे कानून का विरोध करना जिला युवा समन्वयक के साथ कई बार हम सभी यूथ क्लब के अध्यक्ष एवं पूर्व राष्ट्रीय युवा कोर वर्तमान राष्ट्रीय कोर के साथ मीटिंग भी हुई उनमें बहुत सारी बात कहासुनी भी हुई लेकिन जिला युवा समन्वयक मान जाते हैं। सारी बात हम करेंगे उनके बाद जिला युवा समन्वयक मनमानी तरीके से ही कार्य करते हैं,
वहीं पूर्व राष्ट्रीय कोर बबलू पासवान ने बताया कि मैं ग्वालपाड़ा प्रखंड से पूर्व राष्ट्रीय कोर हूँ, मेरे कार्यकाल में जिला युवा समन्वयक अजय कुमार गुप्ता के द्वारा जातिसूचक शब्द का भी प्रयोग किया गया था, जिसकी हमने कई व्यक्ति को सूचना दिया था, तो उन्होंने मुझसे माफी भी मांगा था कि दुबारा गलती नहीं करेंगे लेकिन बराबर इनके द्वारा प्रताड़ित किया जाता है। मुझे जातिसूचक से दुसाध कहा करता था और साथ ही साथ इन्होंने युवाओं कहते हैं की अनुभव प्रमाण पत्र लेकर तुम क्या करोगे तुम को नौकरी में नहीं जाना है पासवान जाति नौकरी में नहीं जाता है।

माया यूथ जिलाध्यक्ष सह पूर्व जिला सलाहकार समिति सदस्य राहुल यादव

पूर्व राष्ट्रीय युवा कोर विजय कुमार ने बताया कि जिला युवा समवन्वयक मानसिक स्थिति ठीख ठाक नहीं है जब कार्यक्रम करते है तो किसी प्रकार सूचना देना मुनासिब नही समझतें है
जिससें हम सभी युवाओं लिखित आवेदन राज्य निर्देश महोदया को देगें। इतना ही नहीं मेरी पत्नी वर्तमान में भी एनवाईसी घैलाढ़ प्रखंड से साथ ही किसी एनवाईसी को भी मुरलीगंज में जीवन कौशल कार्यक्रम के बारें में जानकारी नहीं दियें।

इस सर्दभ में राज्य निदेशक महोदया कुमारी ज्योतिशना ने दूरभाष पर बताया कि जिला युवा समन्वयक के विरुद्ध आवेदन लिखित रूप में नहीं मिला है। आवेदन युवाओं के मिलनें पर उचित कानून कार्रवाई की जायेगी।

राहुल यादव
कोशी की आस@मधेपुरा

- Advertisement -