राहुल यादव
कोसी की आस@चौसा, मधेपुरा।
जिले के संकुल संसाधन केंद्र चौसा में एनसीईआरटी की ओर से चल रहा “निष्ठा शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम” रविवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। शुरुआत प्रशिक्षक प्रभारी राम प्रकाश रेणु, अनिल कुमार, राजीव अग्रवाल संकुल समन्वयक विजय कुमार किया। कक्षा 1 से 8 तक की स्कूलों के शिक्षकों की समग्र उन्नति के लिए राष्ट्रीय पहल निष्ठा का आयोजन किया गया है।
प्रशिक्षकों ने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में ”निष्ठा मोबाइल एप” का उपयोग अनिवार्य है। प्री और पोस्ट टेस्ट मोबाइल ऍप पर ऑनलाइन ही होंगे। ‘निष्ठा मोबाइल एप’ में समस्त ”प्रशिक्षण मॉड्यूल’ पाठ्यक्रम सामग्री’, प्रशिक्षण गतिविधियाँ, वेबसाइट ट्यूटोरियल आदि संसाधन ऑनलाइन उपलब्ध है तथा इस एप के जरिये निष्ठा व अन्य वेबसाइट जैसे ईपाठशाला, NROER आदि को एक्सेस किया जा सकता है। आगे उन्होंने ने कहा कि कहा कि केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने प्राथमिक स्तर पर ही शिक्षा को सशक्त बनाने के लिए निष्ठा कार्यक्रम की शुरुआत की है। इसके तहत छात्रों में महत्वपूर्ण सोच को प्रोत्साहित करने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा।
इस मौके पर रशमी राज, फैयाज अहमद, रविन्द्र जयसवाल, रेहाना खातून, सुनीता कुमारी, कुमार राजीव रंजन, सीमा कुमारी साधनी कुमारी , गायत्री कुमारी, मो० अजहरुद्दीन एंव शहनवाज समेत दर्जनों शिक्षक एवं शिक्षिका उपस्थित थे।