पुरैनी, मधेपुरा के मोहम्मद अजमेर पत्नी और चार बच्चे के साथ फंसे यूपी में, खाने पीने के भी परने लगे लाले।

0
56
- Advertisement -

मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र के पुरैनी प्रखंड के गणेशपुर पंचायत अंतर्गत झंडापुर बासा निवासी 35 वर्षीय मोहम्मद अजमेर अपने 30 वर्षीय पत्नी इसरत खातून सहित 8 वर्षीय बच्चे मोहम्मद सरफराज, 6 वर्षीय शहनाज खातून, 4 वर्षीय मोहम्मद गुलफरान एवं 2 वर्षीय मोहम्मद रिहान को अपने साथ रख कर मजदूरी कर अपने तथा अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। वह आज कोरोना वायरस के कारण देश मे लागू लॉकडाउन के वजह से यूपी के कड़कड़ मॉडल मकान नंबर 298 सरकारी स्कूल (बालाजी मंदिर) के पास साहिवावाद, गाजियाबाद में फसे हुए हैं।

मोहम्मद अजमेर ने दूरभाष पर बताया कि साथ में 4 छोटे छोटे बच्चे हैं इसे लेकर कहां जाऊंगा। अब तो खाने पीने की भी लाले परने लगा है। सभी ने फसे हुए अवधि तक समुचित सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रसासन से लेकर सरकार से अनुरोध किया है। वहीं उदाकिशुनगंज अनुमंडल पदाधिकारी एस जेड हसन ने बताया कि बाहर फसे लोगों का हर संभव मदत की जाएगी।इस मामले को लेकर वरीय पदाधिकारियों को यथाशीघ्र अवगत कराते हुए उन लोगों को समुचित सुविधाएं उपलब्ध करवाया जाएगा।

- Advertisement -

प्रीतम कुमार
कोशी की आस@उदाकिशुनगंज, मधेपुरा

- Advertisement -